जयपुर. राजस्थान में जून महीने में कांग्रेस (Rajasthan Congress) पार्टी की ओर से जिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जिला और उपखण्ड स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नाम कांग्रेस पदाधिकारियों से मांगे गए थे, वो राजनीतिक नियुक्तियां (Political Appointment) अगले 1 सप्ताह में कर दी जाएगी. कांग्रेस (Rajasthan Congress) पार्टी ने जिले के प्रभारी पदाधिकारियों से यह नाम दोबारा मांग कर लिस्ट तैयार कर ली है.
हालांकि, राजनीतिक नियुक्तियों के लिए 10 जिला स्तरीय कमेटियों और 5 उपखंड स्तरीय कमेटियों में हर जिले में 38 नियुक्तियां और हर उपखंड में 19 नियुक्तियां देनी है. लेकिन इनमें से जिला स्तर की 38 नियुक्तियों में से 2 नियुक्तियां और उपखंड स्तर की 19 नियुक्तियों में से केवल एक नियुक्ति ही ऐसी होगी, जो किसी ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता को मिलेगी जो चुने हुए प्रतिनिधि नहीं होंगे. बाकी सभी प्रतिनिधि जिन्हें राजनीतिक नियुक्तियां दी जाएगी, वे पहले से चुने हुए जनप्रतिनिधि होंगे. ऐसे में भले ही जिला स्तरीय और उपखंड स्तरीय राजनीतिक नियुक्तियां (Political Appointment) कांग्रेस (Congress) पार्टी कर दें, लेकिन इसके बाद भी आम कार्यकर्ता के हाथ खाली ही रहने वाले हैं.
इन जिला स्तरीय कमेटियों में केवल चुने हुए और पहले से पदों पर बैठे प्रतिनिधि पाएंगे नियुक्तियां...
जन अभाव अभियोग निराकरण समिति में जिले के दो प्रधान नियुक्त होंगे. जिला स्तरीय समन्वय समिति में एक क्रय-विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष के साथ ही एक जिला परिषद प्रतिनिधि मनोनीत होगा. जिला स्तरीय समीक्षा एवं संचालन समिति में 3 पंचायत समिति के सदस्य, 2 स्थानीय निकायों के पार्षदों और 3 जिला स्तरीय सदस्यों को नियुक्ति दी जाएगी.
वहीं, जिला लोक शिक्षा समिति में जिले के पंचायत समिति में 4 प्रधान, जिनमें 2 महिला प्रधान होगी और चयनित ग्राम पंचायत के 4 सरपंच जिनमें 2 महिला सरपंच शामिल होंगी. प्रधानमंत्री 15 सूत्री कार्यक्रम हेतु जिला स्तरीय समिति में स्वायत्तशासी जिला परिषद में पंचायती राज संस्थाओं के 3 प्रतिनिधियों को मनोनीत किया जाएगा.
पढ़ें- कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट और मोटिवेट करने के लिए होगा प्रशिक्षण शिविर
जिला महिला सहायता समिति में एक जिला परिषद की महिला सदस्य और एक महिला पार्षद को नियुक्ति दी जाएगी. जिला क्रीड़ा परिषद समिति में 2 प्रधान राज्य सरकार की ओर से मनोनीत किए जाएंगे. 20 सूत्री कार्यक्रम आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति में 3 पंचायत समिति के प्रधान का मनोनयन किया जाएगा.