जयपुर.राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है. इसके चलते राजस्थान पुलिस की ओर से दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर राजस्थान में लाए जा रहे मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. साथ ही तस्करों के पूरे नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच अलग-अलग जिलों में जाकर तस्करों पर नकेल कस रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों में बैठकर तस्करी का खेल, खेल रहे बड़े तस्करों की जानकारी जुटा रही है. डीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. हाल ही में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से 1100 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.