राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी

राजस्थान पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है. हाल ही में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से 1100 किलो डोडा पोस्त जब्त की गई. साथ ही चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

jaipur news, rajasthan news, hinid news
मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

By

Published : Jun 11, 2020, 3:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है. इसके चलते राजस्थान पुलिस की ओर से दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर राजस्थान में लाए जा रहे मादक पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं. साथ ही तस्करों के पूरे नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी

बता दें कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच अलग-अलग जिलों में जाकर तस्करों पर नकेल कस रही है. इसके साथ ही दूसरे राज्यों में बैठकर तस्करी का खेल, खेल रहे बड़े तस्करों की जानकारी जुटा रही है. डीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने में जुटी हुई है. हाल ही में सीआईडी क्राइम ब्रांच की ओर से 1100 किलो डोडा पोस्त जब्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-कांग्रेस विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बैठक, राज्यसभा चुनाव की रणनीति को लेकर हुई चर्चा

साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में तमाम जिला पुलिस, पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच और एसओजी की ओर से ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर मादक पदार्थों को जब्त करने के साथ ही तस्करों के नेटवर्क को तोड़ा जा रहा है. उन्होंने बताया कि राजस्थान को ड्रग्स फ्री बनाने का जो संकल्प सरकार की ओर से लिया गया है, उस संकल्प को पूरा करने का प्रयास राजस्थान पुलिस द्वारा पुरजोर तरीके से किया जा रहा है. बता दें कि राजस्थान पुलिस दूसरे राज्यों की पुलिस के साथ भी समन्वय बैठक कर तस्करों को दबोचने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details