जयपुर. शहर में ठगों ने अब एक नई तरीके से ठगी करना शुरू किया है. जिसके तहत पहले पीड़ित को फोन कर उसके क्रेडिट कार्ड का पेमेंट ड्यू होने की बात कही जाती है और फिर पेमेंट की राशि लेने के लिए ठग एक पुलिसकर्मी बन पीड़ित के घर जा धमकता है. पीड़ित के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार करने की धमकी देकर राशि हड़पी जाती है. इस तरह का पहला मामला राजधानी की कोतवाली थाना इलाके में सामने आया है. ठगी के संबंध में भूमिका नामक युवती की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि एक्युटी ने फोन कर खुद को बैंक का अधिकारी बताया और क्रेडिट कार्ड का 57 हजार रुपए का पेमेंट ड्यू बताते हुए जल्द पेमेंट करने को कहा. जब भूमिका ने यह बताया कि क्रेडिट कार्ड पर कोई भी पेमेंट ड्यू नहीं है, तो खुद को बैंक अधिकारी बताने वाली युवती ने उसे जेल भेजने की धमकी देकर फोन काट दिया.
पढ़ें-18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन
उसके कुछ देर बाद एक अलग नंबर से भूमिका के पास फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को कोतवाली थाने का एसआई सुमेर सिंह बताते हुए 57 हजार रुपए का पेमेंट जल्द करने को कहा और पेमेंट नहीं करने पर जेल जाने को तैयार रहने को कहा. भूमिका कुछ समझ पाती, इसी दौरान एक अन्य नंबर से तीसरे व्यक्ति का फोन आया, जिसने पेमेंट की राशि लेने के लिए घर आने की बात कही और राशि नहीं देने पर जेल जाने को तैयार रहने के लिए कहा.
इसके कुछ ही देर बाद एक युवक भूमिका के घर पहुंचा और कुछ राशि लेकर शेष राशि जल्द जमा कराने की बात कहकर वापस लौट गया. इसके कुछ देर बाद ही भूमिका के परिवार के एक अन्य सदस्य के पास भी इसी प्रकार से फोन आया, तो शक होने पर उन्होंने कोतवाली थाने से जानकारी जुटाई तो पता चला कि कोतवाली थाने में सुमेर सिंह नाम का कोई भी एसआई नहीं है. इसके बाद भूमिका की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई और साथ ही जिन मोबाइल नंबर से उसे लगातार फोन आए थे, वह नंबर भी पुलिस को उपलब्ध करवाए गए हैं. हालांकि वह तमाम मोबाइल नंबर बंद आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है और कमिश्नरेट की आईटी टीम का सहयोग जांच में लिया जा रहा है.
केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से निकाले 42 हजार
राजधानी के मुहाना थाना इलाके में साइबर ठगों की ओर से एक महिला की बैंक खाते की केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाते से 42 हजार रुपए निकालने का प्रकरण सामने आया है. इस संबंध में श्यामली देवी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. महिला की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि बैंक की केवाईसी अपडेट करने के लिए उसके ओर से नेट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया गया और वहां पर जो नंबर दिया गया था. उस पर फोन कर केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा.
पढ़ें-रणथंभौर नेशनल पार्क में मिला पैंथर का शव, सामने आ रही मौत की ये बड़ी वजह
इस पर एक व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के लिए महिला से उसके बैंक खाते संबंधित तमाम जानकारी प्राप्त की और साथ ही मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी बताने के लिए कहा. जैसे ही महिला की ओर से ओटीपी उस व्यक्ति के साथ साझा किया गया वैसे ही उसके खाते से 42 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया गया. खाते से रुपए निकलने का मैसेज आने के बाद जब महिला ने फिर से उस नंबर पर फोन लगाया तो वह नंबर स्विच ऑफ आया. जिसके बाद पीड़ित महिला की ओर से मुहाना खाने में ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और बैंक खाते के ट्रांजैक्शन की डिटेल के आधार पर जांच करना शुरू कर दिया है.