राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाकाबंदी में रोकने पर नाराज हुए स्कूटी सवार युवक और चार युवतियां, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप - Policemen assaulted in Jaipur

जयपुर के प्रतापनगर थाना इलाके में रविवार देर रात एक ​बिना नंबर की स्कूटी पर सवार चार युवतियों और एक युवक ने नाकाबंदी के दौरान हंगामा कर दिया. आरोप है कि पांचों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और वर्दी फाड़ (Policemen beaten by boy and girls in Jaipur) दी. मौके पर महिला पुलिसकर्मियों के आने तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद पांचों को शांति भंग के आरोप में थाने ले जाया गया.

Policemen beaten by boy and girls in Jaipur
नाकाबंदी में रोकने पर नाराज हुए स्कूटी सवार युवक और चार युवतियां, पुलिसकर्मियों से मारपीट और वर्दी फाड़ने का आरोप

By

Published : Jul 12, 2022, 5:28 PM IST

जयपुर.राजधानी के प्रतापनगर थाना इलाके में रविवार देर रात नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ स्कूटी सवार चार युवतियों व एक युवक ने पहले जमकर बदतमीजी की और उसके बाद फिर मारपीट करना शुरू कर (Policemen assaulted in Jaipur) दिया. मौके पर किसी भी महिला कांस्टेबल मौजूद नहीं होने के चलते पुलिसकर्मी काफी देर तक युवतियों से जूझते रहे और इस दौरान युवतियों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ डाली.

हालांकि मौके पर पहुंची प्रतापनगर थाने की पीसीआर में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से चारों युवतियों पर काबू पाया और फिर चार युवतियों सहित पांचों लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर सोमवार रात ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा ने चार युवतियों सहित पांच लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, मारपीट व वर्दी फाड़ने का मामला दर्ज करवाया है. प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि प्रतापनगर में मोहन ढाबा चौराहे के पास रविवार देर रात एक बिना नंबर की स्कूटी पर 4 युवतियां और एक युवक सवार होकर तेज गति में आते हुए दिखाई दिए.

पढ़ें:धार्मिक कार्यक्रम के लिए आए लोगों ने शराब पीकर मचाया उत्पात, 6 लोग शांतिभंग में गिरफ्तार

संदेह के आधार पर नाकाबंदी में तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने रोका, तो स्कूटी चला रहा युवक शराब के नशे में धुत पाया गया. पुलिसकर्मियों ने इतनी रात घूमने का कारण पूछा, तो सभी ने पार्टी में से आने की बात कहते हुए पुलिसकर्मियों से गालीगलौच करना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो सभी आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी. साथ ही एक पुलिसकर्मी के हाथ से वायरलेस सेट छीनकर हेड कांस्टेबल बृजेश शर्मा के सिर पर वार किया. आरोपी युवतियों ने पुलिसकर्मियों के चेहरे और गर्दन पर नाखून लगा दिए. इस दौरान प्रतापनगर थाने से मदद मांगी गई.

पढ़ें:जोधपुर: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने खुद पर केरोसीन छिड़का, शांति भंग के आरोप में दोनों गिरफ्तार

प्रताप नगर थाने की पीसीआर वैन के मौके पर पहुंचने के बाद भी आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट जारी रखी. पीसीआर वैन में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से चारों युवतियों पर काबू पाया. इसके बाद में सभी को हिरासत में लिया गया और थाने ले जाया गया. पीड़ित पुलिसकर्मियों की ओर से दी गई रिपोर्ट में रोहित, आरती, नीलम, भारती और बिट्टू पर केस दर्ज किया गया है. अब मुकदमा दर्ज होने के बाद आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details