जयपुर.राजस्थान पुलिस दिवस के उपलक्ष में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया. एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित इस दौरान जयपुर के एक नागरिक का भी सम्मान किया गया, जिसने एक साइकिल सवार वृद्ध को कुचल कर भाग रहे वाहन का पीछा कर आरोपी चालक को गिरफ्तार करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही पुलिस कर्मियों को कोविड प्रोटोकॉल की पालना कराने के निर्देश दिए गए और साथ ही आमजन के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए भी कहा गया.
यह भी पढ़ें:राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद पवन नुवाद का अंतिम संस्कार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया, जयपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक संचालन के साथ ही अन्य दूसरे कार्य कर भी रहे हैं और अब तक कई वाहन चोरों को भी पुलिस द्वारा दबोचा जा चुका है. ट्रैफिक पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई है और इसके साथ ही उन्हें आगे भी इसी भावना के साथ कार्य करते रहने का संदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें:झुंझुनू: 19वीं नेशनल एथलीट चैंपियनशिप के दिव्यांग विजेताओं के लिए किया गया सम्मान समारोह
वहीं लोगों से समझाइश कर उन्हें कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए प्रेरित करने और लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. सम्मान समारोह के दौरान डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिधु सहित ट्रैफिक पुलिस के अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.