जयपुर.राजधानी जयपुर में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का मामला (Policemen assaulted in Jaipur) सामने आया है. एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट हुई है. आरोपियों ने खुद को कर्नल बता कर पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की. पीड़ित पुलिसकर्मियों की ओर से चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
शराब के नशे में धुत कार सवार दो युवकों ने राजधानी में जमकर उत्पात मचाया. नशे में सवार युवकों ने कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी किया. इस दौरान जब लोगों ने कार सवार दोनों युवकों को पकड़ा तो नशे में दोनों युवकों ने मौजूद लोगों के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों युवक हेलमेट लेकर लोगों को पीटते रहे. घटना चित्रकूट थाना इलाके की है.
पुलिस के साथ मारपीट : स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना के बाद चित्रकूट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों और मौजूद लोगों को शांत करने का प्रयास किया. लेकिन यहां मौजूद दोनों युवकों ने खुद को आर्मी में कर्नल बताते हुए पुलिस कर्मियों को धमकाना शुरू कर दिया. उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं नशे में धुत दोनों युवकों ने मौजूद दो पुलिसकर्मियों को चांटे तक जड़ दिए.