राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण के दौरान 'केयर ऑफ आवर पीपल' के जरिये पुलिसकर्मी और उनके परिजन कर सकेंगे संवाद

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और संक्रमित परिजनों की सहायता के लिए 'केयर ऑफ आवर पीपल' के नाम से एक नई पहल का शुभारंभ किया गया है. पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों के बीच संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से विशेष सेल का गठन किया गया है.

jaipur news, Corona Infection in jaipur
कोरोना संक्रमण के दौरान 'केयर ऑफ आवर पीपल' के जरिये पुलिसकर्मी और उनके परिजन कर सकेंगे संवाद

By

Published : May 12, 2021, 10:38 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में पुलिस अपनी अहम भूमिका निभा रही है. जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से कोरोना से संक्रमित पुलिस कर्मचारियों और संक्रमित परिजनों की सहायता के लिए "केयर ऑफ आवर पीपल" के नाम से एक नई पहल का शुभारंभ किया गया है. पुलिसकर्मियों और उनके परिवारजनों को संबल प्रदान करने और समुचित इलाज के लिए उनके संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से विशेष सेल का गठन किया गया है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए "केयर ऑफ आवर पीपल" नवाचार का शुभारंभ किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी के द्वारा सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृत्ताधिकारी और थाना अधिकारियों को पुलिस कार्मिकों और संक्रमित परिजनों की देखभाल और समुचित इलाज के लिए संवाद कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक पुलिस अधिकारियों और पुलिस जवानों द्वारा रोजाना फ्लैग मार्च के साथ ही चेकिंग और गश्त की जा रही है. आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए लॉकडाउन गाइडलाइंस की पालना करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ें-पुलिस पर फायरिंग कर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, 50 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को धर दबोचा

साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि घर से बाहर अनावश्यक रूप से नहीं निकले. मास्क लगाए और सामाजिक दूरी की पालना करें. इसी क्रम में कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को गांव में रोकने के लिए अभिनव पहल के अंतर्गत 'मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान' का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. इसके समुचित सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं. कोरोना गाइडलाइन की पालना में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से लगातार ड्यूटी की जा रही है. ड्यूटी के कारण काफी पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं, जिसके कारण पुलिस कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने की वजह से उनके परिजनों पर भी कोविड-19 का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके फलस्वरुप बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के परिजन कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को संबल प्रदान करने और उनके समुचित इलाज के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव के सुपरविजन में एक विशेष सेल का गठन किया गया है. "केयर ऑफ आवर पीपल" नाम से व्हाट्सएप नंबर 8764869306 जारी किया गया है. पुलिस द्वारा गठित की गई विशेष सेल कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी और उनके परिजनों से निरंतर संवाद कर उनकी समस्या की जानकारी करके उसका समुचित समाधान करेगी. प्रतिदिन पुलिस कर्मचारी और उसके परिजन से बातचीत कर उनको मानसिक संबल प्रदान किया जाएगा. कोरोना संक्रमित कर्मचारी और उसके परिजनों को दवाई, बेड, ऑक्सीजन जैसे आवश्यकताओं के संबंधित अधिकारी से सामंजस्य कर व्यवस्था करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-कोरोना वार्डों के सुचारु संचालन के लिए निजी अस्पतालों का क्यों नहीं किया अधिग्रहण: हाईकोर्ट

पुलिस कर्मचारियों और उसके परिजनों को संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अधिक से अधिक कोरोना वैक्सीनेशन करवाने के साथ मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या और कार्यालय से संबंधित कोई भी समस्या हो तो संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान भी किया जाएगा. 'केयर ऑफ आवर पीपल' के तहत आज पहले दिन कोरोना से संक्रमित 37 पुलिस कर्मचारियों और उनके परिजनों से संवाद किया गया, यह संवाद प्रतिदिन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details