जयपुर. साइबर ठगों के झांसे में आने और हनीट्रैप का शिकार होने से बचने की नसीहत देने वाली जयपुर पुलिस का ही एक जवान ठगों की हनीट्रैप का शिकार हो गया. जब ठगों ने 2.60 लाख रुपए ठग लिए, इसके बाद जवान ने आला अधिकारियों को आपबीती बताई. इसके बाद गुरुवार देर रात संजय सर्किल थाने में मुकदमा दर्ज किया (policeman trapped in honey trap in Jaipur) गया.
हनीट्रैप का शिकार हुए जवान ने टॉयलेट में बैठे वीडियो कॉल उठा ली. जिसकी कीमत अब तक लाखों रुपए देकर चुकाई है. लेकिन उसके बाद भी ठग हैं कि रुपए मांगे जा रहे हैं. खुद का और बेटी का खाता खाली होने के बाद पुलिसकर्मी ने संजय सर्किल थाने में केस दर्ज कराया है. संजय सर्किल थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खान ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार के साथ यह घटना हुई है.
पढ़ें:इस लड़की के झांसे में न आएं आप, सोशल मीडिया से 49 लोगों को बना चुकी है हनीट्रैप का शिकार
पांच दिन पहले वह जब शाम के समय टॉयलेट गया, इस दौरान एक वीडियो कॉल कई बार आया. बार-बार कॉल आने पर कृष्ण कुमार ने यह कॉल उठा लिया. सामने एक लड़की न्यूड दिख रही थी जो गंदी हरकतें कर रही थी. कृष्ण कुमार ने पांच सेकंड में ही कॉल काट दिया. उसके बाद राहुल नाम के एक युवक का फोन आया और उसने डराना शुरु किया. उसने कहा कि इस वीडियो को सभी जगह पर सर्कुलेट कर दिया गया है.