राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: चौमूं में जमीन खाली करवाने के लिए गुंडों के साथ पहुंचा पुलिसवाला, स्थानीय लोगों ने की धुनाई - land dispute in chomu

जयपुर के चौमूं में एक पुलिस वाला कुछ बदमाशों के साथ जैतपुरा में एक किसान से जमीन खाली कराने आया. आरोपियों ने मौके पर जो भी मिला उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा. पुलिस वाले को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. पुलिस वाले ने लोगों को डराने के लिए गोली भी चलाई.

firing in jaipur,  land dispute in chomu
जयपुर में जमीन खाली करवाने को लेकर विवाद

By

Published : Jan 20, 2021, 9:55 PM IST

चौमू(जयपुर). चौमूं कस्बे के अनन्तपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हो गई. सीकर जिले का एक पुलिसकर्मी हरियाणा के बदमाशों के साथ ग्राम जैतपुरा में एक किसान की जमीन पर आ धमका और मौजूद लोगों के साथ मारपीट कर उन्हें जमीन से बाहर करने पर आमदा हो गया. देखते ही देखते आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए. जिसके बाद बदमाशों मौका देख कर फरार हो गए, लेकिन बदमाशों के वेश में आए पुलिस कर्मी को भागने का मौका नहीं मिला और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

चौमूं में जमीन विवाद

पढ़ें:भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी

बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी ने बचाव में हवा में गोली भी चलाई लेकिन लोगों ने उसे भागने नहीं दिया. इस दौरान पीड़ित परिवार को चार-पांच लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है. ग्रामीणों ने पुलिस वाले को पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पुलिस वाला सीकर में तैनात है. सूचना मिलने पर चौमू थाना इंचार्ज हेमराज सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि एक निजी अस्पताल में आरोपी का इलाज चल रहा है. दूसरे बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details