जयपुर.झुंझुनू में पांच साल की मासूम से दरिंदगी करने वाले आरोपी सुनील कुमार को फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि मासूम को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने के लिए जिले की पूरी पुलिस जुट गई. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ सख्त से सख्त सबूत इकट्ठा किए गए. मामले की चालान कोर्ट में पेश करने के लिए पुलिस की पूरी टीम नौ दिन तक दिन रात मेहनत करती रही. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नौ दिन में कोर्ट में चालान पेश किया और मामले में 40 गवाह जुटाकर सिर्फ 26 दिन में आरोपी को फांसी की सजा दिलवाई गई.
जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया, 5 साल की मासूम के साथ 19 फरवरी को दरिंदगी करने का मामला सामने आया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 40 से अधिक गवाह जुटाए गए और करीब 250 दस्तावेज बतौर सबूत तैयार किए गए. इसके बाद पुलिस ने नौ दिन के अंदर कोर्ट में चालान पेश किया गया. साथ ही कोर्ट से मामले में जल्द सुनवाई करने की अपील की गई.