जयपुर.कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई और अब जाकर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कम होने लगा है. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर के भी आने की आशंका जताई जा रही है. इसमें खासतौर पर बच्चों के प्रभावित होने की आशंका विशेषज्ञ जता रहे हैं.
तीसरी लहर से बचने के लिए पुलिस चलाएगी जागरूकता अभियान इसे देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों को सुरक्षित रखने के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा. इसके लिए बकायदा एक अवेयरनेस ड्राइव जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों के सुपर विजन में चलाई जाएगी.
जयपुर पुलिस लाइन और इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस ड्राइव चलाकर तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
पढ़ें:politics on corona vaccination: पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी बोले गहलोत सरकार भाजपा- कांग्रेस देखकर लगवा रही वैक्सीन
डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस कर्मियों को उनके बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने की योजना बनाई गई है. जिसके तहत पुलिस सेवा संकुल और पुलिसकर्मियों के आवासीय परिसर में अवेयरनेस कैंपेन चलाकर बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए जानकारी दी जाएगी. बच्चों को हाइजीन रखने, मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और हाथ धोने आदि को लेकर प्रेरित किया जाएगा.
बोर्ड परीक्षा की तैयारी : शिक्षा मंत्री ने कहा- सरकार परीक्षा कराने के लिए तैयार...10वीं-12वीं के बच्चों को तैयारी का समय देंगे
कोरोना संक्रमण के कम हो रहे आंकड़ों के बीच राजस्थान में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की सुगबुगाहट तेज हो गई है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं करवाने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब 1 जून के बाद समीक्षा कर आगे फैसला लिया जाएगा.