जयपुर.राजधानी के सरकारी अस्पताल कांवटिया से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने के प्रकरण में पुलिस ने अपनी जांच को शुरू कर दी है. पुलिस ने इस प्रकरण में जांच को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि अस्पताल के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही कोल्ड स्टोरेज की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा गार्ड और अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की जाएगी.
इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी तक अस्पताल प्रशासन ने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है. यदि किसी पर शक जाहिर किया जाता है तो उस व्यक्ति से भी पूछताछ की जाएगी. प्रकरण को लेकर शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि 11 अप्रैल को को-वैक्सीन की डोज कांवटिया अस्पताल पहुंची थी, जिसे कोल्ड स्टोरेज में रखा गया. 12 अप्रैल को जब अस्पताल प्रशासन की तरफ से स्टॉक की जांच की गई तो 320 डोज गायब पाई गई. जिस पर अस्पताल प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर जांच की और फिर 14 अप्रैल को शास्त्री नगर थाने में अस्पताल प्रशासन की तरफ से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया. जिस दिन को-वैक्सीन की डोज कोल्ड स्टोरेज से गायब हुई, उस दिन कोल्ड स्टोरेज पर ताला भी नहीं लगाया गया था.