राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना: चिकित्सा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई सूची के आधार पर पुलिस बनाएगी कंटेनमेंट जोन - Rajasthan News

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक बार फिर से चिकित्सा विभाग की ओर से पुलिस का सहयोग लिया जाएगा, जिसे लेकर एक आदेश भी जारी किए गए हैं. चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर पुलिस को संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी और उसी के आधार पर पुलिस की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कदम उठाए जाएंगे.

Corona in jaipur,  Jaipur Police News
इस आधार पर पुलिस बनाएगी कंटेनमेंट जोन

By

Published : Mar 25, 2021, 8:59 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसके चलते चिकित्सा विभाग भी काफी चिंतित नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक बार फिर से चिकित्सा विभाग की ओर से पुलिस का सहयोग लिया जाएगा, जिसे लेकर एक आदेश भी जारी किए गए हैं.

इस आधार पर पुलिस बनाएगी कंटेनमेंट जोन

पढ़ें- राजस्थान कोरोना अपडेट: बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर आज से लागू होंगे ये नियम

चिकित्सा विभाग की ओर से जयपुर पुलिस को संक्रमित पाए गए व्यक्तियों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी और उसी के आधार पर पुलिस की ओर से कोविड प्रोटोकॉल के तहत कदम उठाए जाएंगे. इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं. राजधानी के तमाम भीड़भाड़ वाले स्थानों और विशेषकर बाजारों में पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो कोविड प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए नजर आएंगे.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से प्रत्येक थाने के थानाधिकारी को उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति की सूची दी जाएगी. इसके बाद बीट कांस्टेबल की ओर से कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्ति के मोबाइल में राज कोविड इन्फो ऐप इंस्टॉल करवाई जाएगी. इसके साथ ही 3 दिन में एक बार बीट कांस्टेबल की ओर से संक्रमित व्यक्ति का हाल जाना जाएगा और साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि संक्रमित व्यक्ति की ओर से कोविड प्रोटोकॉल की पालना की जा रही है या नहीं.

इसके साथ ही राजधानी के ऐसे क्षेत्र जहां 5 या 5 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा. कंटेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही पुलिस की ओर से मास्क नहीं लगाने वाले, सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले और रात्रिकालीन कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details