जयपुर. राजस्थान में बढ़ते महिला अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए अब ऑपरेशन आवाज चलाया जाएगा. ऑपरेशन आवाज के माध्यम से महिला सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक किया जाएगा. पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के अनुसार 13 अक्टूबर से 11 नवंबर तक ये ऑपरेशन आवाज चलेगा.
राजस्थान पुलिस के सिविल राइट्स व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अतिरिक्त महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरडा ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. सभी जिला पुलिस अधीक्षक और सभी पुलिस थानों को ये आदेश दिए गए हैं. महिला सुरक्षा और अत्याचार के दुष्परिणामों को लेकर जिला एसपी और थाना स्तर पर 'अपनी बात' कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसके तहत 15 वर्ष से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा. साथ ही पोस्टर, बैनर और नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.