जयपुर.राज्य सरकार की ओर से मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई चालान राशि को लेकर जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से पिछले 1 माह से वाहन चालकों को अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर के तमाम प्रमुख मार्गों पर नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स आदि के माध्यम से लोगों को मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए संशोधन और बढ़ाई गई चालान राशि के बारे में जानकारी दी जा रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाया जा रहा है यह जागरूकता अभियान 10 अगस्त को पूरा होने जा रहा है.
डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिद्धू ने बताया कि जयपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए जो अभियान चलाया जा रहा है उसके काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों की पालना की जा रही है और इसके साथ ही राजधानी में होने वाले सड़क हादसों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है.