राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सुविधा: पासपोर्ट आवेदन का ऑनलाइन सत्यापन करेगी पुलिस, 7 दिन में पूरी होगी प्रक्रिया... राज्य के सभी पुलिस थाने M-Passport App से जुड़े - jaipur news

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और राज्य के गृह विभाग के संयुक्त के साथ एम-पासपोर्ट एप का शुभारम्भ किया. प्रदेश के सभी पुलिस थानों को एप से जोड़ कर मैपिंग कर दी गई है. अब पुलिस ऑनलाइन ही पास्पोर्ट के लिए आने वाले आवेदनों का सत्यापन करेगी.

जयपुर न्यूज , jaipur news
मुख्य सचिव निरंजन आर्य

By

Published : Oct 12, 2021, 4:54 PM IST

जयपुर.पासपोर्ट के लिए अब पुलिस ऑनलाइन ही सत्यापन किया करेगी. इससे एक सप्ताह के भीतर ही सत्यापन हो जाया करेगा. राज्य के सभी पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा दिया गया है. मुख्य सचिव निरंजन आर्य और सरकार के विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार ने एम-पासपोर्ट एप का शुभारम्भ किया. मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा है कि पासपोर्ट एक अति महत्वपूर्ण नागरिक दस्तावेज है. जिसे जारी करने से पहले हर स्तर पर जांच करना जरूरी होता है. एम-पासपोर्ट एप के माध्यम से सूचना तकनीक का उपयोग कर इस प्रक्रिया को सरल बनाया गया है. जिससे नागरिकों को लम्बी प्रक्रिया से राहत मिलेगी. पूर्व में पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन के लिए करीब 15 दिन लग जाते थे.

पढ़ें- CM गहलोत ने सचिवालय के अत्याधुनिक 5 सितारा स्वागत कक्ष का किया लोकार्पण

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने मंगलवार को शासन सचिवालय में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और राज्य के गृह विभाग के संयुक्त के साथ एम-पासपोर्ट एप का शुभारम्भ किया. प्रदेश के सभी पुलिस थानों को एप से जोड़ कर मैपिंग कर दी गई है. इस पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया में पुलिस सत्यापन एक अहम चरण है. जिस पर सूचना संकलन और डाटा संधारण करने का काम बहुत संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा.

जवाब ‘हां’ या ‘नहीं’ में रिकॉर्ड किया जाएगा

प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार ने एम-पासपोर्ट एप की उपयोगिता पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय और गृह विभाग ने संयुक्त रूप से जारी इस एप में पुलिस सत्यापन के लिए अधिकतर सवालों का जवाब ‘हां’ या ‘नहीं’ में रिकॉर्ड किया जाता है. यह प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक है. इसके शुरू होने से पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन की अवधि दो सप्ताह से घटकर एक सप्ताह हो जाएगी. प्रदेश में कुछ जगहों पर ‘पायलट रन’ के बाद अब इसे पूरे राज्य में लागू किया जा रहा है.

पासपोर्ट प्राप्त करना तो आसान होगा

विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार ने कहा कि पुलिस सत्यापन प्रक्रिया में एम-पासपोर्ट एप के उपयोग से भारतीय नागरिकों के लिए पासपोर्ट प्राप्त करना तो आसान होगा. विदेश में रह रहे भारतीयों तथा भारतीय मूल के लोगों के लिए ‘पुलिस क्लीयरेन्स सर्टिफिकेट’ प्राप्त करने में भी यह एप उपयोगी होगा. भारत सरकार ‘डीजी लॉकर’ सुविधा को भी प्रचारित कर रही है. जिससे लोगों को विदेश यात्रा के दौरान अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों को हर समय साथ रखने की आवश्यकता से छूट मिल सके.

उन्होंने कहा कि एम-पासपोर्ट सुविधा के बेहतर परिणाम के लिए पासपोर्ट तथा पुलिस अधिकारियों के समंवित प्रयास आवश्यक हैं. इस सुविधा से पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया में पुलिस की सेवा गुणवत्ता में सुधार आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details