राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई, संचालक गिरफ्तार

जयपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्काबार के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने दबिश देकर दो दर्जन से ज्यादा हुक्के, चिलम, फ्लेवर के डिब्बे, तंबाकू समेत नशा सामग्री बरामद की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को भी गिरफ्तार किया है.

Action on Hookah Bar, जयपुर में हुक्का बार
रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Feb 12, 2020, 4:51 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार धड़ल्ले से चल रहे हैं. पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाने के बावजूद भी कई जगह पर अभी भी रेस्टोरेंट संचालकों में कानून का डर नहीं है. शहर में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी छापेमार कार्रवाई की है.

रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई

मंगलवार को टोंक रोड पर एसएमएस स्टेडियम के सामने स्थित स्काईफॉल रेस्टोरेंट पर गांधीनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने दबिश देकर दो दर्जन से ज्यादा हुक्के, चिलम, फ्लेवर के डिब्बे, तंबाकू समेत नशा सामग्री बरामद की है. पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट संचालक को भी गिरफ्तार किया है. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन खुद ग्राहक बनकर रेस्टोरेंट पहुंचे थे. जहां पर काफी संख्या में युवक-युवती हुक्का पी रहे थे.

डीसीपी ने गांधीनगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आई पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दर्जनों हुक्के फ्लेवर के डिब्बे सहित कई नशा सामग्री जब्त की. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि स्काईफॉल और कायका रेस्टोरेंट के लाइसेंस निरस्त करने के लिए नगर निगम को पत्र लिखा गया है. स्काईफॉल रेस्टोरेंट में कार्रवाई के दौरान लड़के लड़कियां हुक्के और चिलम पीते हुए पाए गए. मामले में मैनेजर भरत के खिलाफ धूम्रपान अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौके पर हुक्का पीते हुए मिले 13 लोगों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत चालान किया गया है.

पढ़ें-उदयपुर: खेरवाड़ा थाना अधिकारी को 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप

इससे पहले भी राजधानी जयपुर में रेस्टोरेंट्स की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद भी रेस्टोरेंट्स संचालक कानून को ताक पर रख कर हुक्का बार का कारोबार करने से पीछे नहीं हट रहे. फिलहाल गांधीनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details