जयपुर. राजधानी के बगरू इलाके से पुलिस के हत्थे चढ़े हरियाणा की गैंग के 7 शातिर बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है. साथ ही गिरोह द्वारा राजस्थान में और कितनी वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस हिरासत में आई युवती की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है.
अपहरण गिरोह के सरगना की तलाश जारी, महाराष्ट्र और हरियाणा भेजी पुलिस टीम - अपहरण गिरोह
जयपुर पुलिस की गिरफ्त में आए अपहरण गिरोह के सभी 7 बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है. इसके लिए पुलिस की दो टीमें महाराष्ट्र और हरियाणा भेजी गई है. साथ ही पुलिस हिरासत में आई युवती की भूमिका के बारे में भी जांच की जा रही है.
पुलिस सभी शातिर बदमाशों से अलग-अलग चरणों में पूछताछ कर रही है. बदमाशों को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की जा रही है और उनसे गैंग के सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. गैंग का सरगना विक्की अभी फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस की 2 टीमें दबिश की कार्रवाई को अंजाम देने दूसरे राज्यों में भेजी गई है. विक्की की तलाश में पुलिस की एक टीम हरियाणा और दूसरी टीम महाराष्ट्र भेजी गई है. वहीं विक्की डॉक्टर है या नहीं इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
गिरोह द्वारा अपहृत लोगों को टॉर्चर करने के बाद विक्की ही मरहम पट्टी व इंजेक्शन लगाया करता था. लेकिन अभी उसके डॉक्टर होने की पुष्टि नहीं हो पा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि विक्की की गिरफ्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. विक्की के अलावा गैंग के अन्य फरार बदमाशों की भी तलाश की जा रही है.