राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मकर सक्रांति पर चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

जयपुर में मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे के खिलाफ ज्योति नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी चाइनीज मांझा 150 से 200 रुपए मीटर की रेट में बेच रहा था.

जयपुर की खबर,  jaipur news,  चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई,  Action against chinese manj
चाईनीज मांझा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 14, 2020, 11:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश की ज्योति नगर थाना पुलिस ने मकर संक्रांति के पर्व पर चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम आनंद कुमार है जो कि चूरु का रहने वाला है.

चाईनीज मांझा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी आनंद जयपुर के इंद्रपुरी कॉलोनी में रहकर चाइनीज मांझा चोरी-छिपे बेच रहा था. इस पर ज्योति नगर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस ने आनंद कुमार के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः 8 दिन के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर नो फ्लाइट जोन, जयपुर से तीन फ्लाइट हुई प्रभावित

वहीं पुलिस को मौके से चाइनीज मांझा की चरखिया बरामद हुई. जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपी चाइनीज मांझा 150 से 200 रुपए मीटर की रेट में बेच रहा था. साथ ही साथ काफी दिनों से जयपुर में दुकानदारों को सप्लाई कर रहा था. ऐसे में पुलिस आरोपी आनंद कुमार से पूछताछ कर रही है कि चाइनीज मांझे को बाजार में उसने कहां बेचा है. ताकि उन दुकानों पर भी दबिश देकर पुलिस चाइनीज मांझे को जप्त कर कर सकें.

पढ़ेंः 21 साल से हो रही थी सीडीएस नियुक्त करने की मांग, मोदी जी ने झटके में पूरी कीः राजनाथ सिंह

दरअसल मकर सक्रांति के त्यौहार को देखते हुए जयपुर में चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध है. यह फैसला पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने 4 साल के मासूम बच्चे की चाइनीज मांझे से गला कटने से हुई मौत के बाद लिया. ताकि कोई और इसका का शिकार ना हो सके. साथ ही कोई बेजुबान पक्षी भी घायल होकर दम ना तोड़े. ऐसे में जयपुर पुलिस चाइनीज मांझा के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details