राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 99 चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई - Jaipur News

जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 99 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने वाहनों को सीज करते हुए वाहन चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए हैं.

शराब पीकर वाहन चलाना, Drunk driving
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश

By

Published : Jan 1, 2020, 10:35 PM IST

जयपुर.नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 99 वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. शराब के नशे में वाहन चलाकर वापस लौट रहे चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को सीज करते हुए चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए हैं.

नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी

डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि नव वर्ष पर शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तीन दर्जन विशेष टीमों का गठन किया गया. टीम के सदस्य राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात रहे और शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले 99 वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.

पढ़ें- Exclusive: भंवरी देवी के केस से अस्तित्व में आई विशाखा गाइडलाइन, लेकिन न्याय की उम्मीद आज भी अधूरी

वाहन चालकों के लाइसेंस जब्त किए गए हैं और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार आगामी 3 महीने तक चालक किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चला सकेंगे. इसके साथ ही डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह शराब के नशे में गाड़ी ना दौड़ाएं उनका जीवन खुद के लिए और उनके परिजनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details