जयपुर.नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले 99 वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है. शराब के नशे में वाहन चलाकर वापस लौट रहे चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमों ने मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत कार्रवाई की है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को सीज करते हुए चालकों के लाइसेंस भी जब्त किए हैं.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि नव वर्ष पर शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तीन दर्जन विशेष टीमों का गठन किया गया. टीम के सदस्य राजधानी के तमाम प्रमुख चौराहों और तिराहों पर तैनात रहे और शराब के नशे में वाहन दौड़ाने वाले 99 वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की.