जयपुर.जयपुर की बजाज नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने टोंक रोड पर स्थित वाइन शॉप पर निर्धारित समय के बाद खोलने पर कार्रवाई की है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा और बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने बोगस ग्राहक बनाकर शराब की दुकान पर भेजा. जहां निर्धारित समय के बाद भी शराब की दुकान से शराब की बिक्री की जा रही थी. शराब की दुकान खोलने का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक रखा गया है. इसके बाद भी शराब ठेकेदार संजय जायसवाल ने अपनी शराब की दुकान खोल कर शराब बेच रहा था. दोपहर 2 बजे शराब दुकान के शटर के नीचे से अवैध रूप से शराब की बिक्री करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई है.
जुआ खेलते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर के शास्त्री नगर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9360 रुपये जुआ राशि और ताश पत्ती जप्त की है. पुलिस ने जुआ खेलने के मामले में आरोपी चांद कुरेशी, शान मोहम्मद और जैनुद्दीन को गिरफ्तार किया है. शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक नाहरी का नाका सामुदायिक केंद्र के पास तीन लोग जुआ खेलते हुए पाए गए, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.