राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rahul Gandhi ED Enquiry: राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका...डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला - Jaipur latest news

राहुल गांधी को ईडी की ओर से बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं गुरुवार को राजभवन के घेराव की तैयारी की थी. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कार्यकर्ता राजभवन की ओर निकले लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस ने थोड़ी नोकझोंक भी हुई जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया.

protest at Raj Bhavan in Jaipur
राजभवन जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

By

Published : Jun 16, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 6:14 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के बार-बार पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का घेराव किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस के मंत्रियों ,विधायकों समेत कार्यकर्ताओं ने पहले सिविल लाइंस फाटक पर सभा का आयोजन किया. सभा के बाद सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजभवन की ओर कुच करने लगे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को सभा स्थल के पास ही रोक लिया.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेता बेरिकेड्स के ऊपर तक पहुंच गए. हालांकि क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कानून व्यवस्था संभालना भी प्रदेश सरकार की ही जिम्मेदारी है. इसके चलते राजभवन घेराव का कार्यक्रम सांकेतिक ही था, लेकिन इस दौरान कुछ देर के लिए हालात तब बेकाबू होने लगे थे जब कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के जवान आमने-सामने हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ता जब बैरिकेड के ऊपर चढ़ने लगे तो पुलिस के जवानों से उनकी झड़प हो गई. इसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी कुछ कार्यकर्ताओं पर किया.

राजभवन जाते कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

पढ़ें.Rahul Gandhi ED Enquiry: अब सचिन पायलट ने दी दिल्ली में गिरफ्तारी...विरोध में शामिल न होने वाले नेताओं पर डोटासरा ने साधा निशाना

हालांकि खेल मंत्री अशोक चांदना युवाओं के बीच पहुंचे और मामला शांत करवाया. मामला शांत होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता फिर सांकेतिक प्रदर्शन में जुट गए. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि देश में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय में ही प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. अब पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट हो गए हैं और साल 2024 के लोकसभा चुनाव में हिटलर शाही वाली मोदी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा.

Last Updated : Jun 16, 2022, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details