जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी के बार-बार पूछताछ के लिए बुलाने के विरोध में गुरुवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से राजभवन का घेराव किया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कांग्रेस के मंत्रियों ,विधायकों समेत कार्यकर्ताओं ने पहले सिविल लाइंस फाटक पर सभा का आयोजन किया. सभा के बाद सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता राजभवन की ओर कुच करने लगे तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कांग्रेसियों को सभा स्थल के पास ही रोक लिया.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई कांग्रेसी नेता बेरिकेड्स के ऊपर तक पहुंच गए. हालांकि क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में कानून व्यवस्था संभालना भी प्रदेश सरकार की ही जिम्मेदारी है. इसके चलते राजभवन घेराव का कार्यक्रम सांकेतिक ही था, लेकिन इस दौरान कुछ देर के लिए हालात तब बेकाबू होने लगे थे जब कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस के जवान आमने-सामने हो गए. कांग्रेस कार्यकर्ता जब बैरिकेड के ऊपर चढ़ने लगे तो पुलिस के जवानों से उनकी झड़प हो गई. इसके चलते पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी कुछ कार्यकर्ताओं पर किया.