चाकसू (जयपुर). जिले की चाकसू पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने ट्रक से पेड़-पौधों की आड़ में गांजा तस्करी के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने लावारिस हालत में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से करीब डेढ़ करोड़ का गांजा जब्त किया (Police seized ganja from an abandoned truck) है. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई नहीं मिला.
Jaipur Police Action : पेड़-पौधों की आड़ में गांजे की तस्करी, पुलिस ने लावारिस ट्रक से डेढ़ करोड़ का गांजा किया जब्त
जयपुर के चाकूस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने सड़क किनारे खड़े लावारिस ट्रक से करीब 1.50 करोड़ रुपए का गांजा बरामद किया (Police seized ganja from an abandoned truck) है. हालांकि पुलिस को ट्रक के पास से कोई नहीं मिला है.
थाना प्रभारी यशवंत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम नियमित रूप से हाइवे पर गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को कोथून-लालसोट मोड़ के पास एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा मिला. जिसमें पेड़-पौधे भरे हुए थे. ट्रक के पास चालक-खलासी नहीं मिले. संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रक को अंदर से चेक किया, तो ट्रक में पेड़-पौधों के पीछे प्लास्टिक के कट्टे रखे थे, जिन्हें खोलकर देखने पर उनमें गांजा पाया गया. इस पर पुलिस ने ट्रक को सहित गांजा जब्त कर लिया और पुलिस ट्रक को थाने ले आई. ट्रक के नम्बर के आधार पर पुलिस गांजा तस्करों की तलाश कर रही है.
पढ़ें:Kota Police Action: आर्मी इंटेलिजेंस कोटा के इनपुट पर एक गांजा तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार