राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पशु आहार के नाम पर मादक पदार्थ का व्यापार... 4600 किलो डोडा पोस्त बरामद...1.50 करोड़ है कीमत - 4600 किलो डोडा पोस्त बरामद

जयपुर पुलिस (Jaipur Police) ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4600 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jaipur Police, doda poppy seized in Jaipur
जयपुर में 1.50 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद

By

Published : Aug 27, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. राजधानी की पश्चिम जिला पुलिस ने डोडा पोस्त के अवैध व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने डोडा पोस्त के गोदाम पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 4600 किलो अवैध डोडा पोस्त और डोडा चूरा बरामद किया है. बरामद हुए डोडा पोस्त (doda poppy seized in Jaipur) की कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार आरोपी तौफीक से पूछताछ में कई अहम खुलासे सामने आए हैं. जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अवैध कारोबार का खुलासा करने में सफलता हासिल की है.

जयपुर में 1.50 करोड़ का डोडा पोस्त बरामद

यह भी पढ़ें.गलत हरकत करने से नाराज युवक ने की साथी की हत्या

आरोपियों ने दूसरे राज्यों में माल सप्लाई करने के लिए जयपुर में गोदाम बना रखा था. पुलिस की मानें तो मध्य प्रदेश से अवैध डोडा पोस्ट लाकर जयपुर में रखा गया था. जिसे बाहर के राज्यों में सप्लाई किया जाना था. राजधानी में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्ट बरामद हुआ है.

पशु आहार की आड़ में चल रहा था व्यापार

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने जिस गोदाम पर अवैध डोडा पोस्त का माल रखा हुआ था. वहां आसपास के लोगों को पशु आहार का व्यापार करना बताया गया था. जब पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ करने पहुंची तो लोगों ने कहा कि यहां पर तो पशु आहार का व्यापार होता है. लेकिन जब पुलिस ने अंदर दबिश दी तो भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद हुआ.

यह भी पढ़ें.बारां में महिला का अपहरण कर गैंग रेप, पीड़िता ने SP को 4 लोगों के खिलाफ दिया परिवाद

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक झोटवाड़ा थाना पुलिस ने तौफीक अली समेत 6 आरोपियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने विश्वकर्मा इलाके में गोदाम पर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार की सूचना पर दबिश दी थी.

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. माल कहां से लाया गया था और कहां-कहां पर सप्लाई होना था इसके बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. इस कारोबार में शामिल अन्य लोगों के ही बारे में पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच सदर थाना अधिकारी पृथ्वीपाल सिंह कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 27, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details