जयपुर.राजधानी में लॉक डाउन को आम जनता गंभीरता से नहीं ले रही. ऐसे में अब पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए घरों से बाहर निकलने वालों की गाड़ी जब्त करने की कार्रवाई शुरू की है. परकोटे की छोटी चौपड़ पर बिना वजह घरों से निकले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए करीब 25 गाड़ी जब्त की गई.
पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पुडुचेरी में लॉक डाउन फेल होने के बाद राजस्थान में भी कुछ यही हालात बने हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन के निर्देश दिए हुए. लेकिन प्रदेश की आम जनता लॉक डाउन को गंभीरता से नहीं ले रही. इसे लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर प्रदेश वासियों से अपील की थी कि उनके जीवन की रक्षा के लिए उन्हें आगाह किया जा रहा है. अन्यथा प्रदेश में कर्फ्यू लगा दिया जाएगा.
पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार रात से Domestic flights के बंद होने का एलान