जयपुर. बगरू थाना पुलिस ने मिलावटी डीजल कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में डीजल जब्त किया. पुलिस ने मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर तीन ट्रक ट्रेलर और एक पिकअप को जब्त किया है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. डीसीपी (वेस्ट) प्रदीप मोहन ने बताया कि मामले में आरोपित महेंद्र कुमावत (23), सरजीत जाट (39) और रूपचन्द जाट (54) को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पिकअप में कुल 4 ड्रम (800 लीटर) मिलावटी डीजल और डीजल डलवाने आए तीन ट्रक ट्रेलर को जब्त किया है. कांस्टेबल मुकेश कुमार की सूचना पर दहमी बालाजी के पास एक होटल के पास देर रात पुलिस टीम पहुंची. पिकअप में रखे चार ड्रमों में भरे मिलावटी डीजल को तीन ट्रक ट्रेलर में डालने का बदमाश प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने कार्रवाई कर चारों वाहन और मिलावटी डीजल को जब्त कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया.