राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच गुरुग्राम के ITC ग्रैंड होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा - सचिन पायलट ताजा समाचार

मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल के बाहर हलचल तेज हो गई है. पुलिस की एक मिनी बस में कई पुलिसकर्मी होटल के अंदर गए हैं. वहीं आईटीसी ग्रैंड होटल के बाहर भी अब भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Police security increased TC Grand Bharat Hotel in Manesar
ITC ग्रैंड होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Jul 12, 2020, 5:33 PM IST

गुरुग्राम/जयपुर राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच मानेसर स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल चर्चा का केंद्र बना हुआ है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के कुछ विधायक होटल के अंदर मौजूद हैं. होटल के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है. आने-जाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.

ITC ग्रैंड होटल की बढ़ाई गई सुरक्षा

वहीं अब होटल के बाहर हलचल तेज हो गई है. पुलिस की एक मिनी बस में कई पुलिसकर्मी होटल के अंदर गए हैं. वहीं आईटीसी ग्रैंड भारत होटल के बाहर भी अब भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि शनिवार की शाम राजस्थान के कुछ विधायक गुरुग्राम के मानेसर से सटे आइटीसी ग्रैंड होटल पहुंच गए. हालांकि अधिकारिक पुष्टि होटल प्रबंधन की ओर से नहीं की गई है.

देर रात और विधायकों के आने की संभावना

ये भी संभावना जताई जा रही है कि देर रात कई और विधायक होटल पहुंच सकते हैं. सियासी समीकरण बदले तो ठहरे हुए विधायक भी होटल छोड़ सकते हैं. विधायकों के आते ही पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. होटल से करीब पांच सौ मीटर पहले बेरिकेड्स लगा दिए हैं. पुलिस पीसीआर भी होटल के गेट के सामने तैनात है.

राजनीतिक सरगर्मियों का केंद्र बना होटल आइटीसी ग्रैंड भारत

सूत्रों के हवाले से खबर है कि सीआईडी के कई पुलिस अधिकारी भी होटल के आसपास देखे गए. विधायकों के आने से आइटीसी ग्रैंड होटल एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मियाें का केंद्र बिंदु बन गया है. मार्च महीने में मध्य प्रदेश के कई कांग्रेसी विधायक यहां पर ठहरे थे. बीजेपी पर कांग्रेस के नेताओं को यहां लाने का आरोप लगा था. इसी होटल से कमलनाथ की सरकार को अल्पमत में लाने की पटकथा लिखी गई थी.

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि जून में राज्य से हुए राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था. पार्टी की ओर से इसकी शिकायत एसओजी को की गयी थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक एवं भाजपा के पास 72 विधायक हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के होटल में पहुंचे सचिन पायलट समर्थित विधायक- सूत्र

इधर, गहलोत समर्थकों ने राज्यसभा चुनाव के दौरान भी पार्टी आलाकमान तक ये संदेश पहुंचाया था कि पायलट सहयोग नहीं कर रहे हैं. पायलट समर्थक कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी में नहीं आ रहे हैं, खबर ये भी है कि सचिन पायलट बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details