जयपुर.राजधानी जयपुर के रामनगरिया थाना इलाके में देर रात बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर सचिन जैन पर फायरिंग कर दी थी. गनीमत रही कि गोली सचिन जैन के पैर में लगी. वहीं, गंभीर हालत में पुलिस ने घायल सचिन को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर पीड़ित की हालत स्थिर बनी हुई है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है. संभवत पैसों के लेनदेन से जुड़ा मामला हो सकता है. फायरिंग की घटना को देखते हुए डीसीपी ईस्ट ने स्पेशल टीम गठित की है. पुलिस की स्पेशल टीमें घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. इसके साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की हालत अभी स्थिर बनी हुई है.