जयपुर.जयपुर पुलिस लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ न सिर्फ सख्ती बरत रही है. बल्कि गैर जरूरी रूप से सड़कों पर निकले लोगों की गाड़ियों को भी जब्त किया जा रहा है.
ऐसे में जाहिर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बारे में सख्त निर्देश दे चुके हैं कि लॉक डाउन का पालन जनता को सम्मान के साथ करना चाहिए. क्योंकि यह देश हित में है. इधर जयपुर के विश्वकर्मा थाने के बाहर नाकेबंदी के दौरान पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ सड़कों पर निकलने वाले वाहनों की जांच की. बल्कि गाड़ियों को सेनिटाइज कराने के लिए व्यवस्था भी की.
यह भी पढ़ेंःLock down के बीच Etv का रिएलिटी चेक, कोरोना से बेखबर मासूमों की सड़क पर जिंदगी की जद्दोजहद
जयपुर पुलिस ने विभिन्न इलाकों में सख्ती बरतते हुए सैकड़ों दोपहिया और चौपहिया वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. साथ ही पुलिस आमजन से समझाइश के साथ-साथ यह अपील भी कर रही है कि लोग घरों में रुके हैं. पुलिस का मानना है कि वह सेनिटाइजर का इस्तेमाल करके आने-जाने वाली गाड़ियों को संक्रमण मुक्त बना रही है. ताकि लोग बेहतर स्वास्थ्य के साथ घरों तक लौट सकें.