जयपुर.डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के निर्देशन में एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी के नेतृत्व में मानसरोवर पुलिस की टीम ने सफलता हासिल करते हुए व्यक्ति को किशनगढ़ इलाके से मुक्त करवाया है. पुलिस ने आठ घंटे में ही अपहरणकर्ताओं के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ा लिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य आरोपी फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित सूरज चौधरी अपने दोस्त अरुण के साथ गया था. रास्ते में ही कानाराम उर्फ कृष्ण कुमार ने सूरज चौधरी को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. काफी देर बाद अपहरणकर्ता ने पीड़ित सूरज के दोस्त अरुण को फोन करके 70 हजार रुपए की मांग की. साथ ही कहा कि जब तक रुपए नहीं दिए जाएंगे, तब तक सूरज को नहीं छोड़ा जाएगा. इसके बाद पीड़ित के दोस्त अरुण ने थाने में पहुंचकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
यह भी पढ़ें:अलवर: अलवर-सिकंदरा मेगा हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. अपहरणकर्ताओं के फोन की लोकेशन किशनगढ़ की पाई गई, जिसके बाद पुलिस की टीम किशनगढ़ के लिए रवाना हो गई. स्थानीय पुलिस के सहयोग से व्यक्ति को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया गया और आरोपी कानाराम को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला लेन-देन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, और वसूली के लिए ही वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.