जयपुर.सोशल मीडिया पर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के मकसद से एक फेक पोस्ट वायरल किया जा रहा है. इसको लेकर राजस्थान पुलिस और मुख्यमंत्री के ओएसडी ने ट्विटर के जरिए लोगों को सचेत रहने की नसीहत दी है. इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है.
सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह को लेकर राजस्थान पुलिस ने ट्विटर के जरिए आमजन से अपील की है कि कुछ समय से शरारती तत्वों की ओर से आमजन को गुमराह करने के उद्देश्य से एक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कि मिथ्या और भ्रामक है. राजस्थान पुलिस ने लोगों से यह भी अपील की है कि ऐसे किसी भी मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करें. इस तरह के दुष्प्रचार करने पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, 30 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन, जानें वजह
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये अफवाह...
मस्जिद या मदरसा के स्टाफ से दुर्व्यवहार करने पर, मस्जिद/मदरसा की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर, मस्जिद/मदरसा और स्टाफ के कार्यों में बाधा पहुंचाने पर, मस्जिद/मदरसा के किसी भी सदस्य को डराने और धमकाने पर धारा 427 एवं 2/3 लोक संपत्ति अधिनियम 1985 के तहत गैर जमानती अपराध के तहत कार्रवाई होगी.