जयपुर. राजधानी के भांकरोटा थाना इलाके में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच एक जलती हुई चिता पर पानी डाल बुझा दिया और फिर एक 3 साल के मासूम की अधजली लाश अपने कब्जे में ली. अचानक हुए इस घटनाक्रम से हर कोई चौंक गया.
जयपुरः पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच चिता पर पानी डाल रुकवाया अंतिम संस्कार...ये रही वजह - श्मशान घाट
जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र में पुलिस ने एक जलती हुई चिता पर पानी डाल कर शव अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि शव तीन साल के बच्चे का है, बच्चे के पिता ने पुलिस में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ने उसके बच्चे की हत्या कर उसे बिना बताए अंतिम संस्कार कर रही थी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि जिस 3 साल के मासूम का अंतिम संस्कार किया जा रहा था उसके पिता ने ही पुलिस में यह सूचना दी कि मासूम को उसकी मां ने हत्या करने के बाद श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने का प्लान बनाया है. जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच अंतिम संस्कार को रुकवाया. दरअसल भांकरोटा निवासी नविता मीणा के 3 साल के बेटे की तबीयत खराब होने पर अचानक मौत हो गई और फिर नविता ने अपने परिजनों के साथ मिल उसका अंतिम संस्कार किया. नविता ने इस घटनाक्रम की सूचना अपने पति राजेश मीणा को नहीं दी, क्योंकि दोनों के बीच में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है.
पढ़ें-उत्तर पश्चिम रेलवे ने मोबाइल से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए जारी किया QR कोड
विवाद के चलते नविता और राजेश एक दूसरे से अलग रह रहे हैं. जब राजेश को यह पता चला कि 3 साल के मासूम की मौत हो गई है और उसे बिना जानकारी दिए नविता उसका अंतिम संस्कार कर रही है तो राजेश ने पुलिस में इसकी सूचना दी. राजेश ने पुलिस को यह शिकायत दी है कि नविता ने 3 साल के मासूम की हत्या करने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया है. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है.