जयपुर. प्रदेश की दो सीट नागौर की खींवसर और झुंझुनू की मंडावा पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं प्रशासन भी चुनाव को अच्छी तरह से करवाने को लेकर सख्ती से काम कर रहा है.
खींवसर और मंडावा उपचुनाव को लेकर पुलिस मुस्तैद खींवसर और मंडावा में उपचुनाव से पहले प्रशासन ने टीमें बनाकर काम शुरू कर दिया है. ऐसे में विशेष उड़नदस्ता टीमें बनाई गई हैं जो ऐसी चीजों पर नजर रखेंगी जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं. साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
महानिदेशक कानून व्यवस्था एमएल लाठर ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा कुछ मापदंड तय हुए हैं, जिसके तहत काम किया जा रहा है. प्री-इलेक्शन पीरियड है, ऐसे में एरिया डोमिनेशन के लिए दोनों जिलों के एसपी को पर्याप्त पुलिस बल दिया गया है. जिसमें बीएसएफ की एक-एक कंपनी दोनों जगह आई हुई हैं. इसके अलावा आरएसी के जवान भी दोनों जिलों में मौजूद हैं.
फिलहाल, एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई चल रही है, जो असामाजिक तत्व हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर पाबंदी की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, हाईवे से लेकर शहर तक अलर्ट जारी किया जा चुका है. अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों पर खास नजर रखी जाएगी. अधिकारियों की पैनी नजर हर संदिग्ध व्यक्ति पर होगी, साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इस पर भी पूरी नजर रखी जाएगी ताकि चुनाव के दौरान अवैध पैसों का लेन-देन ना हो.
यह भी पढ़ें : ये कैसा संकट! पति को मिली भारतीय नागरिकता और पत्नी व बच्चे अब भी पाक विस्थापित
बता दें कि 21 अक्टूबर को खींवसर और मंडावा विधानसभा पर उपचुनाव होने है. जहां नागौर की खींवसर पर बीजेपी और आरएलपी के गठबंधन से प्रत्याशी नारायण बेनीवाल के साथ कांग्रेस से हरेंद्र मिर्धा चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं झुंझुनू की मंडावा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी सुशीला के सामने कांग्रेस की रिटा चौधरी खड़ी हैं.