जयपुर. राजधानी के जवाहर नगर के एक व्यापारी से 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने को लेकर धमकी भरा फोन करने के प्रकरण में गिरफ्तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा के सहयोगी आनंद शांडिल्य को आज जयपुर पुलिस रामबाग गोल्फ क्लब के कैफेटेरिया लेकर पहुंची. यहां पुलिस ने आरोपी आनंद शांडिल्य से उस जगह की तस्दीक करवाई जहां पर बैठकर उसने शेखावाटी के कुख्यात गैंगस्टर सुभाष बराल के साथ डील की और व्यापारी के नंबर बराल को दिए थे.
गैंगस्टर सुभाष बराल ने आनंद शांडिल्य से व्यापारी के नंबर लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा तक पहुंचाए. उसके बाद व्यापारी से संपत नेहरा ने व्हाट्सएप कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी.
आनंद शांडिल्य को गोल्फ क्लब कैफेटेरिया लेकर पहुंची पुलिस पढ़ें.राजस्थान और पंजाब को लेकर मोदी के इस मंत्री ने बड़ा बयान दिया है, खुद सुनिये
इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण पूनिया ने बताया कि 6 सितंबर को सुबह 9:30 बजे शेखावाटी के गैंगस्टर सुभाष बराल और आरोपी आनंद शांडिल्य की मुलाकात रामबाग गोल्फ क्लब के कैफिटेरिया में हुई. यहां आनंद शांडिल्य ने पीड़ित व्यापारी की पूरी प्रोफाइल के बारे में सुभाष बराल को बताया. इसके साथ ही व्यापारी के फोन नंबर और उसके घर का पता सहित अनेक जानकारी बराल से साझा की.
गैंगस्टर सुभाष बराल को भी रुपयों की जरूरत थी जिसके चलते उसने आनंद शांडिल्य के साथ डील कर व्यापारी की ओर से दी जाने वाली रंगदारी की राशि को 50-50% बांटना तय किया. डील होने के बाद सुभाष बराल ने व्यापारी का नंबर लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा तक पहुंचाया और उसके बाद व्यापारी को एक करोड़ की रंगदारी के लिए धमकी भरा फोन किया गया.
पढ़ें.बसपा के सभी विधायकों की सदस्यता निरस्त होगी और गहलोत सरकार अल्पमत में आएगी: भगवान सिंह बाबा
शांडिल्य ने व्यापारी को विवादित भूमि बेचने की पेशकश की
जांच में सामने आया है कि बदमाश आनंद शांडिल्य ने व्यापारी को एक विवादित भूमि बेचने की पेशकश की थी लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया. इसपर शांडिल्य ने व्यापारी से बदला लेने के लिए सुभाष बराल के साथ डील तय की. आरोपी आनंद शांडिल्य काफी लंबे समय से विवादित भूमि के लेन-देन का काम करता है और पूर्व में आनंदपाल गिरोह का सक्रिय सदस्य रह चुका है. इसके चलते उसकी पहचान शेखावाटी के गैंगस्टर सुभाष बराल से हो गई और दोनों में अच्छी दोस्ती भी हो गई. इस पूरे प्रकरण में गैंगस्टर सुभाष बराल का नाम सामने आने के बाद अब जयपुर पुलिस सुभाष बराल की तलाश में जुट गई है.
पढ़ें.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने कहा- बच्चों की वैक्सीन आने में लगेगा अभी समय
जयपुर पुलिस ने खोली आनंद शांडिल्य की हिस्ट्रीशीट
इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए जयपुर पुलिस ने आज 50 वर्षीय आनंद शांडिल्य की हिस्ट्रीशीट खोलने का काम किया है. आरोपी के खिलाफ जयपुर, अजमेर, एसओजी और दिल्ली में हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती मांगने, डराने धमकाने, जेल में मोबाइल काम में लेने, आर्म्स एक्ट, राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, आत्महत्या का प्रयास व धोखाधड़ी के अनेक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं. वहीं आरोपी कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई, संपत नेहरा और सुभाष बराल के भी संपर्क में हैं.
ऐसे में आरोपी आनंद शांडिल्य की बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आदर्श नगर थाने में आनंद शांडिल्य की हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोली गई है. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने आदर्श नगर थाना अधिकारी को आनंद शांडिल्य की तमाम गतिविधियों पर निगरानी रखने के आदेश जारी किए हैं.