जयपुर. राजधानी जयपुर में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है. पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं. जयपुर के जमवारामगढ़ इलाके में भी अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जयपुर ग्रामीण पुलिस ने सोमवार को आंधी थाना इलाके में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. आंधी थाना इंचार्ज ताराचंद शर्मा के नेतृत्व में लॉकडाउन में अवैध हथकढ़ शराब माफियाओं के खिलाफ पांचवी बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में जमवारामगढ़ के दांतली, नीमला और पेड्यावाला के जंगलों में अवैध हथकढ़ शराब की 4 भट्टियां नष्ट की है. इस दौरान करीब 3200 लीटर वाश भी नष्ट किया गया है.
पढ़ें-जयपुर: मास्क नहीं लगाने वाले 50 हजार से अधिक लोगों के पुलिस ने काटे चालान
बता दें कि कई दिनों से जमवारामगढ़ इलाके में अवैध शराब के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थी. जिस पर जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया और पुलिस की टीम ने सूचना के मुताबिक मौके पर जाकर दबिश दी, जहां पर जंगल एरिया में अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियां लगाकर अवैध शराब बनाई जा रही थी. पुलिस ने मौके पर ही अवैध शराब को नष्ट किया और मौके से अवैध शराब के कई उपकरण भी बरामद किए हैं.
शराब माफिया फरार
हालांकि, मौके से शराब माफिया फरार होने में कामयाब हो गए. आरोपी पुलिस के आने की भनक लगते ही भाग गया. पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.
इससे पहले भी जमवारामगढ़ इलाके में कई जगह पर अवैध शराब की सूचनाएं मिली थी, जहां पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया था. इसके बाद अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया, लेकिन अवैध शराब माफिया नए-नए तरीके और नई- नई जगहों पर अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहे हैं. वहीं पुलिस की टीमें भी लगातार इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं, जिससे अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जा सके.