जयपुर. ग्रामीण पुलिस की डीएसटी टीम और शाहपुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पुलिस ने शहर में दो स्थानों पर बायोडीजल के गोदाम पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस को करीब 20 हजार लीटर बायो डीजल का भंडारण मिला. इस संबंध में गोदाम मालिक ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए, जिस पर पुलिस ने गोदाम को सीज कर दिया है.
पढ़ेंःचूरूः पुलिस गिरफ्त में आए तीन बदमाश, हिस्ट्रीशीटर के साथ मिल दिया था वारदात को अंजाम
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि डीएसटी टीम को शाहपुरा में बायो डीजल के भंडारण की सूचना मिली थी. इस पर डीएसपी सुरेंद्र कृष्णिया के सुपरविजन में शाहपुरा थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह और डीएसटी टीम के महेन्द्र कुमार मय टीम के शाहपुरा के दिल्ली तिराहे और देवन रोड स्थित गोदाम पर पहुंचे. यहां पुलिस टीम को भारी मात्रा में प्लास्टिक की टंकियों में बायो डीजल भरा मिला.