जयपुर.शहर की अशोक नगर थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर के सी-स्कीम इलाके में पुलिस ने हुक्का बार पर दबिश देकर भारी मात्रा में हुक्के और तंबाकू फ्लेवर्ड जब्त किया है. पुलिस ने हुक्का पी रहे करीब 40 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे है. अवैध हुक्का बार में हुक्का पिलाने पर हुक्का बार मैनेजर को गिरफ्तार किया है.
अशोक नगर थाना पुलिस के अनुसार डियर पार्क के पास फ्लेम कैफे में रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का पिलाए जाने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर दबिश देकर कार्रवाई की गई है. मौके पर हुक्का पीते हुए युवक युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं. पुलिस ने अवैध हुक्का बार से भारी मात्रा में अवैध हुक्का, चिलम, पाइप, तंबाकू समेत विभिन्न प्रकार के नशेयुक्त फ्लेवर जब्त किए हैं. अशोक नगर थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हुक्का बार में हुक्का से संबंधित कोई भी लाइसेंस नहीं पाया गया, जिसके बाद तंबाकू से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
शारीरिक दक्षता एवं मापतौल परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी