राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, मैनेजर गिरफ्तार - jaipur crime news

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमारी की है. जिसमें आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध 20 हुक्के, चिलम, पाइप और विभिन्न प्रकार के नशा युक्त फ्लेवर जब्त किए हैं.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, jaipur news
अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा

By

Published : Dec 4, 2020, 12:05 PM IST

जयपुर.राजधानी में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कैफे की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने अवैध तरीके से चल रहे एक हुक्का बार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार किया है. मौके पर हुक्का पीते युवक-युवतियों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं. पुलिस ने अवैध हुक्का बार से 20 हुक्के, चिलम, पाइप और विभिन्न प्रकार के नशा युक्त फ्लेवर जब्त किए हैं.

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के मुताबिक अवैध तरीकों से चल रहे हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सभी थाना अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. कार्रवाई के लिए एडीसीपी ईस्ट मनोज चौधरी और एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में टीम गठित की गई है. प्रोबेशनर आरपीएस रूद्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने अवैध हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ें:पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चला 9 संदिग्ध पुरुष और 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मैनेजर करण सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, इससे पहले भी जयपुर में रेस्टोरेंट और कैफे की आड़ में चलाए जा रहे हुक्का बारों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. इसके बावजूद संचालक कानून को ताक पर रख कर हुक्का बार का कारोबार करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.

जयपुर में पुलिस ने की 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद..

राजधानी में अवैध शराब के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डीसीपी ईस्ट राहुल जैन के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की है. पुलिस ने अवैध शराब में उपयोग ली जा रही मोटरसाइकिल जब्त की है. इसके साथ ही राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच मामले दर्ज किए हैं. इसके साथ ही जुआ राशि 13 हजार 430 रुपए नगद बरामद की गई है और 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

कानोता थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार खीचड़ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और सट्टा/जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी जगह रानी नगर पालड़ी मीणा आगरा रोड से जुआ खेलने के मामले में आरोपी कजोड़ राम मीणा और राजू लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 8 हजार 960 रुपए नगद जुआ राशि बरामद की गई है.

यह भी पढ़ें:भरतपुर: शादी का झांसा देकर देह शोषण करने का आरोपी गिरफ्तार

इसी प्रकार नायला इलाके से जुआ खेलने के मामले में आरोपी प्रकाश मीणा, मुकेश रेगर और पप्पू लाल शर्मा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 हजार 10 रुपए जुआ राशि और ताश पत्ती बरामद की गई है. आरोपी ओमप्रकाश मीणा और वेद प्रकाश जाट को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 हजार 480 रुपए नगद जुआ राशि और ताश पत्ती बरामद की गई है.

इसके साथ ही नायला रोड से जुआ खेलते हुए आरोपी शेडूराम बैरवा और रामफूल बैरवा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 960 रुपये नगद जुआ राशि और ताश पत्ती बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेश के तहत मामले दर्ज किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details