राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : नकली घी के कारखाने पर पुलिस की दबिश...गोदाम संचालक मौके से फरार - DCP North Rajiv Pachar

जयपुर में पुलिस ने दबिश देकर एक नकली घी के कारखाने का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कारखाने से 70 पीपे वनस्पति और 3 पीपे नकली घी बरामद किया है. वहीं, आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Jaipur latest news,  Fake ghee factory busted
जयपुर में नकली घी के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है

By

Published : Dec 21, 2020, 6:05 PM IST

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर नकली घी के कारखाने का भंडाफोड़ हुआ है. जहां पुलिस ने सोमवार को छापा मारकर बड़ी मात्रा में नकली घी पकड़ा. वही कार्रवाई के दौरान गोदाम संचालक मौके से रफूचक्कर हो गया, जिसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही है.

डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार ने बताया कि, इलाके में नकली घी बेचे जाने की सूचना पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसके बाद डीसीपी नॉर्थ और ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से नकली घी के गोदाम पर दबिश दी. जहां पुलिस कार्रवाई के दौरान 70 पीपे वनस्पति और 3 पीपे नकली घी मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

पढ़ें-कालवाड़ में पुलिस ने 2 चोरों को दबोचा...2 कार और एक बाइक बरामद

खाद्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर नकली घी के सैंपल ले लिए हैं. मौके से नकली घी बनाने की सामग्री, रैपर, ढक्कन सहित अन्य सामग्री भी बरामद हुई है. नकली घी का कारखाने पिछले 4 माह से संचालित हो रहा था, लेकिन आखिरकार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कारखाने का भंडाफोड़ किया. फिलहाल मामले में गोदाम संचालक विष्णु गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details