जयपुर.राजधानी मेंनगर निगम हेरिटेज के बाद रविवार को ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए मतदान होगा. इसके लिए 2048 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा. इसके लिए जयपुर पुलिस ने भी कमर कस ली है. सभी मतदान केंद्रों पर करीब 8 हजार से ज्यादा पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियां तैनात रहेंगी.
नगर निगम ग्रेटर के चुनाव के लिए पुलिस तैनात पढ़ें :गुर्जर आरक्षण आंदोलन : करौली जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर, धारा 144 और रासुका लागू
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि हेरिटेज के चुनाव की तरह ही ग्रेटर के चुनाव में पुलिस की व्यवस्था रहेगी. यहां जयपुर पुलिस के जवानों के अलावा एफडीएफ, क्यूआरटी, ईआरटी और होमगार्ड सहित कुल 8 हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे, जिससे चुनाव में किसी भी गड़बड़ी और शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जा सके.
पढ़ें:राजस्थान शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवधि के लिए स्कूलों का समय बदला, जानें टाइम टेबल..
वहीं, इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइंस और ग्राउंड परिस्थितियों को देखते हुए सेंसटिव बूथों पर एडिशनल फोर्स का डिप्लॉयमेंट किया जाएगा. साथ ही संवदेनशील बूथ को अलग से चिन्हित किया जाएगा, जहां अतिरिक्त पुलिस बल तैनात होगा. इसके अलावा सुपरवाइजर ऑफिसर के अंडर में 15-15 बूथ का समूह बनाकर के पुलिस की मोबाइल पार्टियां राउंड पर रहेगी. मतदान के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के अभय कमांड सेंटर से भी निगरानी की जाएगी. पुलिसकर्मी करीब 850 सीसीटीवी कैमरों के जरिए कड़ी नजर रखेगी और मतदान केंद्र पर भी ड्रोन से निगाह होगी.