राजस्थान

rajasthan

जयपुर: पुलिस अधिकारियों ने कर्बला पहुंचकर लिया मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Aug 30, 2020, 3:07 AM IST

जयपुर में मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. शनिवार को देर रात पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी राजधानी जयपुर स्थित कर्बला की दरगाह पहुंचे और यहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Moharram festival rajasthan news
मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

जयपुर.प्रदेशभर में मोहर्रम का त्यौहार रविवार के दिन मनाया जाएगा. मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए जयपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए जयपुर के कर्बला मैदान में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मोहर्रम की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

शनिवार को देर रात पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी राजधानी जयपुर स्थित कर्बला की दरगाह पहुंचे और यहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस महकमे से जुड़े हुए लोगों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए. शनिवार देर रात एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार कर्बला पहुंचे और यहां पर ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़, महिला थाना अधिकारी राजबाला और दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली.

थाना अधिकारी और पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारियां सुपुर्द की गई. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके के लोगों के साथ भी बैठक की, और कल मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक और भाई चारे के साथ में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार निभाने का आह्वान किया गया. वहीं आला अधिकारियों के कर्बला दरगाह पहुंचने पर दरगाह के जिम्मेदारों की तरफ से ताजपोशी भी की गई.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने बताया कि रविवार को मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाएगा उसको लेकर शनिवार को यहां पर व्यवस्थाओं को लेकर जायजा लिया गया है. जो भी जिम्मेदारियां हैं, उन जिम्मेदारियों को पुलिस के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है. उन्होंने कहा कि मुझे काफी ज्यादा खुशी है कि लोग हैं, वह काफी ज्यादा सतर्क है और अपनी जिम्मेदारियों को संभालते हुए नजर आ रहे हैं.

पढें-जयपुर में शनिवार को कत्ल की रात, नहीं निकलेगा ताजियों का मुकाम

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मोहर्रम के मौके पर राजधानी जयपुर के अलग-अलग इलाकों से ताजियों का जुलूस निकलता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते किसी भी तरह से कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा. मोहर्रम का त्यौहार शांति और भाईचारे के साथ मनाया जाए, इसको लेकर शनिवार को राजधानी जयपुर के पुलिस के आला अधिकारियों ने पुलिस के कॉन्स्टेबल हेड कॉन्स्टेबल और थाना अधिकारियों के साथ में अलग-अलग इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details