जयपुर.प्रदेशभर में मोहर्रम का त्यौहार रविवार के दिन मनाया जाएगा. मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए जयपुर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. मोहर्रम के त्यौहार को देखते हुए जयपुर के कर्बला मैदान में पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी पूरे व्यवस्थाओं को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
शनिवार को देर रात पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी राजधानी जयपुर स्थित कर्बला की दरगाह पहुंचे और यहां पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पुलिस महकमे से जुड़े हुए लोगों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए. शनिवार देर रात एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश, डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार कर्बला पहुंचे और यहां पर ब्रह्मपुरी थाना अधिकारी भारत सिंह राठौड़, महिला थाना अधिकारी राजबाला और दूसरे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली.
थाना अधिकारी और पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारियां सुपुर्द की गई. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने इलाके के लोगों के साथ भी बैठक की, और कल मोहर्रम के त्यौहार को शांतिपूर्वक और भाई चारे के साथ में सरकारी गाइडलाइन के अनुसार निभाने का आह्वान किया गया. वहीं आला अधिकारियों के कर्बला दरगाह पहुंचने पर दरगाह के जिम्मेदारों की तरफ से ताजपोशी भी की गई.