राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान के पुलिस अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से होंगे सम्मानित - Rajasthan Police

कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस- 2019 और गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस- 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति और पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को इस बार सम्मानित किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

राजस्थान पुलिस अधिकारियों को पदक, Rajasthan police
राजस्थान पुलिस अधिकारियों को पदक

By

Published : Aug 13, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 10:59 PM IST

जयपुर. स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को राजस्थान पुलिस के अधिकारी राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होंगे. स्वाधीनता दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले 6 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 48 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा.

कोरोना महामारी की वजह से स्वतंत्रता दिवस- 2019 और गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस- 2020 के अवसर पर राष्ट्रपति और पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को इस बार सम्मानित किया जा रहा है. राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी है.

ये होंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सौरभ श्रीवास्तव, गोविन्द गुप्ता, सुनील दत्त, पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त प्रियदर्शी, संजय कुमार श्रोत्रिय और सेवानिवृत्त हैड कांस्टेबल बनवारी लाल को सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःमोदी के नए मंत्री निकालेंगे 'जन आशीर्वाद यात्रा'...राजस्थान में भूपेंद्र यादव को जिम्मेदारी

पुलिस पदक से इनका होगा सम्मान

पुलिस पदक से महानिरीक्षक पुलिस प्रफुल्ल कुमार, लक्ष्मण गौड़, पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा, शान्तनु कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करण शर्मा, सेवानिवृत नाथू सिंह, पुलिस उप अधीक्षक महेन्द्र कुमार भगत, नरेन्द्र कुमार पूनिया, राजेश कुमार जांगिड, शकील अहमद खान, पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार मेवानी, रक्षित कोठारी, सेवानिवृत्त भगवान सहाय, कम्पनी कमाण्डर रूप सिंह, प्लाटून कमाण्डर राजेन्द्र सिंह, हरि सिंह, यासीन खाँ, सेवानिवृत गोविन्द सिंह, उप निरीक्षक गुमान सिंह, रजवन्त सिंह, धर्म सिंह, राम अवतार, प्रदीप कुमार, हर राम मीणा, सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा, कन्हैया लाल, प्रताप सिंह, पूरदान देवल, बगड़ू राम, रामलाल, अजय कुमार, रतन सिंह, पुनित कुमार, सेवानिवृत बनवारी लाल, हैड कांस्टेबल उगम सिंह, श्रवण कुमार, साजिद अहमद, राजेश कुमार, कुम्भा राम, ओमप्रकाश, मेर्सी सिन्ड्रेला, सेवानिवृत नाथू राम, शम्भू सिंह मीणा, कांस्टेबल धन्ना लाल, सुगन चन्द, नाथू लाल, गोपी किशन और भवानी सिंह को सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details