जयपुर. विश्वव्यापी कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश में डर का माहौल बना हुआ है. इस कोरोना संकट के समय डॉक्टर और पुलिसकर्मी कोरोना योद्धाओं के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. डॉक्टर अपने घर परिवार को छोड़कर अस्पतालों समेत विभिन्न इलाकों में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. राजधानी जयपुर में रामगंज थाने में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया.
पुलिस की ओर से रामगंज इलाके में बेहतरीन काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया. रामगंज थाने में पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर्स का सम्मान कर उन्हें कोरोना योद्धाओं का प्रमाण पत्र दिया और सभी योद्धाओं का सम्मान कर उनकी हौसला अफजाई की.
पढ़ें-20 जून को होने वाली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह और एसएचओ रामगंज बीएल मीणा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. एसीपी रामगंज राजेंद्र सिंह ने बताया कि रामगंज इलाके में कोरोना संक्रमण के चलते डॉक्टरों ने कोरोना योद्धाओं के रूप में घर-घर जाकर स्क्रीनिंग समेत मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाई है.