राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

कोरोना वायरस फैली महामारी से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से 24 घंटे काम कर रहा है. ऐसे में अब 215 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मिले नामों पर चयन समिति ने मुहर लगा दी है.

उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित, Honored with best service mark
215 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा उत्तम सेवा चिन्ह

By

Published : Apr 3, 2020, 10:43 PM IST

जयपुर. कोरोना के संकट के बीच जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए खुशी की खबर सामने आई है. जहां 215 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्तम सेवा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा.

कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक अधिकारी और कर्मचारियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया जाएगा।. आईजी हेडक्वार्टर सचिन मित्तल ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से मिले नामों पर चयन समिति ने मुहर लगा दी है. सभी पुलिसकर्मी केंद्रीय पुलिस भंडार से उत्तम सेवा चिन्ह प्राप्त कर सकेंगे. 215 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में 9 इंस्पेक्टर, 6 हेड कांस्टेबल समेत शेष कांस्टेबल शामिल है.

पढ़ेंःCORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे

सभी पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किया जा रहा है. आईजी हेड क्वार्टर सचिन मित्तल के आदेशानुसार वर्ष 2019 में उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान कराने के लिए रेंज से प्राप्त कांस्टेबल से निरीक्षक स्तर तक के मामलों पर चयन समिति द्वारा विचार विमर्श किया गया.

चयन समिति द्वारा पुलिस मुख्यालय के पत्र में वर्णित पात्रता की गणना अनुसार पात्र पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए जाते हैं. सभी को उत्तम सेवा चिन्ह पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडार पुलिस मुख्यालय से प्राप्त करवाने के आदेश दिए गए हैं.

पढ़ेंःअजमेर दरगाह दीवान ने कहा- तबलीगी मरकज के खिलाफ हो कार्रवाई, जमात में शामिल लोग जांच के लिए आएं सामने

बता दें कि विश्वव्यापी महामारी बने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन किया गया है. इस संकट के समय सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं प्रदेश की पुलिस लॉक डाउन की पालना करवा रही है. पुलिसकर्मी इस संकट के दौरान अपनी ड्यूटी को बखूबी से निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details