जयपुर.शहर के बजाज नगर थाना इलाके में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. लूट की वारदात का पर्दाफाश करने पर बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी को सम्मान भी किया गया है.
जानें पूरा मामला...
कुछ दिन पहले बजाज नगर थाना इलाके के विवेक विहार में एक नौकर ने लूट की घटना को अजांम दिया था. जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए इस वारदात का पर्दाफाश किया और नौकर को बिहार से गिरफ्तार किया कर लिया. वहीं, इस पुलिस की कार्यशैली से क्षेत्रवासियों में पुलिस के प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ा है. बता दें कि पुलिस की इस कार्रवाई के लिए मालवीय नगर विधानसभा जन समस्या समाधान समिति की ओर से थाना अधिकारी रमेश सैनी को सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें:अजमेर में BJYM ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान, फूलों की माला के साथ बीजेपी का पट्टा भी पहनाया
समिति संयोजक अनिल शर्मा के मुताबिक आगे भी पुलिस इसी प्रकार तत्परता से आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का कार्य करती रहे. वहीं इस कार्य के लिए बजाज नगर थाना अधिकारी रमेश सैनी को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही सभी थाना कर्मचारियों को मालीनगर जन समस्या समाधान समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इस दौरान सम्मान समारोह में समिति के संयोजक अनिल शर्मा, जितेंद्र लोदिया, रोशन सैनी, सविता मारोडिया, दीपेश मिश्रा, अमित जायसवाल, जितेंद्र अरोड़ा, राजेंद्र सैनी, संदीप पालीवाल, आशीष सैनी, धनराज सैनी, विकास चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:अजमेर में है 150 साल पुराना माता शीतला का प्राचीन मंदिर, कोरोना की वजह से नहीं होगा मेले का आयोजन
बता दें कि बजाज नगर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता पुराना नौकर बजरंग हनुमान को बिहार से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी नौकर बजरंग विवेक विहार निवासी पीड़ित महिला कुसुम शर्मा के घर पर नौकर था. वहीं वारदात से 2 दिन पहले ही गांव जाने की कहकर उसने भावेश नाम के युवक को पीड़िता के घर पर नौकर रखवाया. इसके बाद भावेश के तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार आरोपी बिहार का रहने वाला है. जो 2 साल पहले पीड़िता कुसुम शर्मा के घर काम करता था, इस कारण से रुपए और जेवर की पूरी जानकारी उसे थी.