राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

5 IPS अधिकारी अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से, 24 IPS डीजीपी डिस्क पदक से होंगे सम्मानित - उत्कृष्ट सेवा पदक

स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक और 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क पदक से सम्मानित किया जाएगा.

Police Medals: 5 IPS officers to get utkrisht and ati utkrisht medals, 24 IPS to be given DGP disk medal
5 आईपीएस अधिकारी अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से, तो 24 आईपीएस डीजीपी डिस्क पदक से होंगे सम्मानित

By

Published : Aug 12, 2022, 10:53 PM IST

जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण करेंगे. इस अवसर पर डीजीपी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 5 पुलिस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक और 24 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क प्रदान कर सम्मानित (Honour of police officials) करेंगे.

डीजीपी लाठर ध्वजारोहण के बाद चयनित सभी पुलिस अधिकारियों को सम्मानित करेंगे. खेल, प्रशिक्षण, रिजर्व पुलिस लाइन, कानून और व्यवस्था, अपराध एवं इंटेलिजेंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 24 आईपीएस अधिकारियों को डीजीपी डिस्क के लिए, सराहनीय सेवाओं के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से वर्ष 2018 और वर्ष 2020 में चयनित किए गए 5 आईपीएस अधिकारियों को अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया जा रहा है.

दूसरी बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित होंगे ये 9 आईपीएस अधिकारी :दूसरी बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित होने वाले आईपीएस अधिकारियों में महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक आर्म्ड बतालियन्स जंगा श्रीनिवास राव, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन एवं टेक्निकल एवं एससीआरबी सुनील दत्त, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण सचिन मित्तल शामिल हैं. इसी प्रकार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पुनर्गठन नियम संजीब कुमार नार्जारी, महा निरीक्षक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भारत सरकार नई दिल्ली जोस मोहन, महा निरीक्षक पुलिस सतर्कता जय नारायण, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम पुलिस आयुक्तालय जयपुर अजय पाल लांबा और उपमहानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी जयपुर राहुल प्रकाश शामिल हैं.

पढ़ें:दक्षिण पश्चिम कमान के 24 वीरों को मिला वीरता और विशिष्ट सेवा पदक, इनमें से 2 को मरणोपरांत

14 पुलिस अधिकारी पहली बार डीजीपी डिस्क के लिए चयनित:डीजीपी डिस्क के लिए पहली बार चयनित होने वाले 14 पुलिस अधिकारियों में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कम निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर राजीव कुमार शर्मा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध डॉ रवि प्रकाश मेहरडा, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेलवेज संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण गोविंद गुप्ता, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक अनिल पालीवाल शामिल हैं. इसी प्रकार अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी द्वितीय दिनेश एमएन, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, महानिरीक्षक पुलिस आरपीए जयपुर नवज्योति गोगोई, महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता, उपमहानिरीक्षक पुलिस एटीएस अंशुमन भोमिया, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तृतीय पुलिस आयुक्तालय जयपुर कैलाश चंद विश्नोई, उप महानिरीक्षक पुलिस सीआईडी सीबी प्रीति चंद्रा, निदेशक इंटेलिजेंस ट्रेंनिंग एकेडमी जयपुर प्रीति जैन और कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर डॉ रामेश्वर सिंह शामिल हैं.

अति उत्कृष्ट सेवा और उत्कृष्ट पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारी: महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय सुरेंद्र कुमार गुप्ता को अति उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा. गुप्ता वर्ष 2018 में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस पद के लिए चयनित किये गये थे. उत्कृष्ट सेवा पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएम एवं एसओजी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कारागार मालिनी अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज उमेश चंद्र दत्ता, पुलिस उपायुक्त दक्षिण पुलिस आयुक्तालय जयपुर योगेश गोयल सम्मानित होंगे. अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल और योगेश गोयल को वर्ष 2018 में और उमेश चंद्र दत्ता को वर्ष 2020 में गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन किया गया था.

पढ़ें:Jaipur News : राज्य के 152 पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर मिलेगा अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक

राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक के लिए इनका चयन:पुलिस विभाग में उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाएं देने वाले 21 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सवाई मानसिंह स्टेडियम में सीएम अशोक गहलोत राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक प्रदान करेंगे. पदक के लिए इनके नामों की घोषणा 2021 में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस पर की गई थी. इनमें दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 19 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान किया जाएगा. बता दें कि गणतंत्र दिवस 2022 को राष्ट्रपति व पुलिस पदक के लिए जिन पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम की घोषणा की गई थी, उन सभी को आगामी गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. राष्ट्रपति पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ और अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सतर्कता बीजू जार्ज जोसेफ को सम्मानित किया जाएगा.

पुलिस पदक: पुलिस पदक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी दिनेश एमएन, पुलिस आयुक्त जोधपुर हाल प्रतिनियुक्ति नई दिल्ली जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी हेमराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेंस ट्रेनिंग अकादमी एसएसबी जयपुर सुरेंद्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूरसंचार पुलिस आयुक्तालय जयपुर मदनलाल, पुलिस निरीक्षक दूरसंचार सेल राज्य विशेष शाखा जयपुर महेंद्र कुमार शर्मा को सम्मानित किया जाएगा.

इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक एसीबी जयपुर भंवर सिंह, पुलिस निरीक्षक सीआईडी इंटेलिजेंस जोधपुर मुमताज खान, कंपनी कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा राजस्थान पवित्रा यादव, प्लाटून कमांडर 13वीं बटालियन आरएसी जेल सुरक्षा जयपुर भगत सिंह, उप निरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर हरि नारायण कुमावत, सहायक उपनिरीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर संतोषी लाल, हेड कांस्टेबल 34 आठवीं बटालियन आरएसी आईआर दिल्ली सुभाष चंद्र को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, हेड कांस्टेबल 523 क्राइम ब्रांच जालोर तुलसाराम, कॉन्स्टेबल 520 सीआईडी सीबी जयपुर सीताराम सांवरिया, कॉन्स्टेबल 956 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर रामलाल मेघवाल, कांस्टेबल 625 एमबीसी खेरवाड़ा गुलाब सिंह, कॉन्स्टेबल 235 द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा मोतीलाल को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें:Honor to Rajasthan Police : 511 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा अति उत्कृष्ट और उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित

राजस्थान के 8 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्टता के लिए गृहमंत्री पदक:केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजस्थान पुलिस के 8 पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए गृहमंत्री पदक प्रदान करने की घोषणा की है. देशभर के विभिन्न राज्य पुलिस और केंद्रीय अनुसंधान संगठनों के 151 अधिकारियों को यह पदक दिया जाएगा. एडीजी क्राइम डॉ रविप्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक चयन किए गए इन अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानप्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, पुलिस निरीक्षक देवेंद्र, छतर सिंह, पूरण सिंह राजपुरोहित, पुलिस उपनिरीक्षक मधु कवर राजपुरोहित, सुजाना राम और भवानी शंकर सुथार शामिल हैं.

यह पदक अनुसंधान के क्षेत्र में विशिष्ट और सराहनीय कदम उठाने, पेशेवर तकनीकी बहुआयामी अनुसंधानिक सफलताओं के लिए दिया जाता है. इन पदकों के लिए राज्यों से प्राप्त प्रस्ताव पर केंद्र की ओर से दो स्तरों पर उच्च समीक्षा और विश्लेषण के बाद यह चयन किया गया है. एडीजी मेहरड़ा ने बताया कि पुलिस अधिकारियों में अनुसंधान के क्षेत्र में पेशेवर दृष्टिकोण बनाए जाने के उद्देश्य से दिया जाने वाला यह पदक इन्हें भविष्य में दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details