जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को राजधानी जयपुर में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें एक लाख से अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. साथ ही जिन स्थानों से पैदल मार्च निकाला जाएगा वहां पर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और वाहनों को समानांतर मार्गों पर डायवर्ट कर निकाला जाएगा.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सुबह 10 से 12 बजे के बीच पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी.
पढ़ें-EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां
साथ ही क्यूआरटी और ईआरटी के कमांडो भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता, दंगा निरोधक यूनिट, एसटीएफ की विभिन्न टुकड़िया तैनात रहेंगी. साथ ही 10 से अधिक आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे.