राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: CAA के विरोध में निकाला जाएगा विशाल पैदल मार्च, पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त - Police made security arrangements

CAA के विरोध में रविवार को जयपुर में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें एक लाख से ज्यादा संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. एडिशनल पुलिस कमिश्न ने बताया कि पैदल मार्च के रास्ते में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है. साथ ही वाहनों को समानांतर मार्गों पर डायवर्ट कर निकाला जाएगा.

CAA के विरोध में पैदल मार्च,  CAA foot march in protest
CAA के विरोध में पैदल मार्च

By

Published : Dec 21, 2019, 9:07 PM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में रविवार को राजधानी जयपुर में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें एक लाख से अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. साथ ही जिन स्थानों से पैदल मार्च निकाला जाएगा वहां पर सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और वाहनों को समानांतर मार्गों पर डायवर्ट कर निकाला जाएगा.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सुबह 10 से 12 बजे के बीच पैदल मार्च निकाला जाएगा. जिसमें 1 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

सुरक्षा व्यवस्था को और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों का जाप्ता तैनात किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी. इसके साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जाएगी.

पढ़ें-EXCLUSIVE.....CAA पर बोले गृह राज्यमंत्री, विरोध के नाम पर लोगों को बांट रहीं राजनीतिक पार्टियां

साथ ही क्यूआरटी और ईआरटी के कमांडो भी तैनात रहेंगे. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ता, दंगा निरोधक यूनिट, एसटीएफ की विभिन्न टुकड़िया तैनात रहेंगी. साथ ही 10 से अधिक आईपीएस अधिकारी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए तैनात रहेंगे.

इस तरह रहेगी ट्रैफिक की व्यवस्था

CAA के विरोध में हो रहे विशाल पैदल मार्च को देखते हुए यातायात संचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रविवार सुबह 9:00 बजे से एमडी रोड पर अजमेरी गेट से, ट्रांसपोर्ट नगर से जेएलएन मार्ग पर, गांधी सर्किल से अल्बर्ट हॉल और दिल्ली बाईपास पर चंदवाजी से ही यातायात को डायवर्ट कर दिया जाएगा.

पढ़ें- Exclusive: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर का BJP पर निशाना, कहा- भाजपा हमेशा देश को बांटने का करती है काम

इसके साथ ही पैदल मार्च में शामिल होने वाले लोगों को ध्वनि प्रसार यंत्र उपयोग में नहीं लेने और जिन साधनों से वह आए हैं उन्हें निर्धारित पार्किंग में खड़ा करने को कहा गया है. विशाल रैली के चलते परकोटे और आसपास के क्षेत्र में यातायात का दबाव ज्यादा रहेगा. जिसे देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने आमजन से आवश्यकता होने पर ही उस तरफ आने की अपील की है.

आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में हो रहे विशाल मार्च को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने आमजन से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना देने की अपील की है. सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सोशल मीडिया सेल भी लगातार विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details