जयपुर. प्रदेश में भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जा रहा है. इस जन आंदोलन के तहत लोगों को अलग-अलग तरीके से कोरोना को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी तरह का अभियान पुलिस की ओर से भी चलाया जा रहा है. इसमें लोगों को जागरूक कर मास्क बांटे जा रहे हैं.
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी इसी तरह का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में बैंड बजा कर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया. उन्हें मास्क बांटे गए. कलेक्ट्रेट सर्किल पर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की.
डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा शाम को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच. यहां पर पुलिस का बैंड भी बुलाया गया.पुलिस ने बैंड बाजे के साथ लोगों को जागरूक किया और प्रदीप मोहन शर्मा ने बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए उनको मास्क भी बांटे.प्रदीप मोहन शर्मा के साथ पूरी पुलिस की टीम अभियान में साथ रही.