राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस ने CORONA के प्रति किया जागरूक, DCP ने लोगों को बांटे मास्क - बैंड बजाकर कोरोना जागरूकता

जयपुर में मंगलवार को कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जा रहा है. इसके तहत मंगलवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग तरीके से कोरोना को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

बैंड बजाकर कोरोना जागरूकता, Band playing corona awareness
बैंड बजाकर कोरोना जागरूकता

By

Published : Oct 27, 2020, 10:53 PM IST

जयपुर. प्रदेश में भर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रदेश भर में जन आंदोलन चलाया जा रहा है. इस जन आंदोलन के तहत लोगों को अलग-अलग तरीके से कोरोना को रोकने के लिए जागरूक किया जा रहा है. इसी तरह का अभियान पुलिस की ओर से भी चलाया जा रहा है. इसमें लोगों को जागरूक कर मास्क बांटे जा रहे हैं.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर भी इसी तरह का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में बैंड बजा कर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया गया. उन्हें मास्क बांटे गए. कलेक्ट्रेट सर्किल पर डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत की.

डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा शाम को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच. यहां पर पुलिस का बैंड भी बुलाया गया.पुलिस ने बैंड बाजे के साथ लोगों को जागरूक किया और प्रदीप मोहन शर्मा ने बिना मास्क घूम रहे लोगों को कोरोना के खतरे से आगाह करते हुए उनको मास्क भी बांटे.प्रदीप मोहन शर्मा के साथ पूरी पुलिस की टीम अभियान में साथ रही.

जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर मास्क बांटने के बाद पुलिस की टीम पूरे बनीपार्क और सदर इलाके में घूमी और जो भी बिना मास्क के मिला उसे मास्क दिए, पुलिस की टीम लोगों को जागरूक करते हुए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंची. यहां काफी देर तक पुलिस बैंड बजता रहा और पुलिस ने बिना मास्क आने जाने वाले व वाहन चालकों को मास्क बांटे.

पढ़ेंः जोधपुर: मिलावट के संदेह पर खाद्य तेल और घी के नमूने लिए गए, 1100 लीटर तेल जब्त

कार्यक्रम में महिला पुलिस भी शामिल थी. कार्यक्रम में डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा के अलावा एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, आरपीएस आलोक, बनीपार्क थाना इंचार्ज नरेश कुमार चौधरी और बनीपार्क थाने का स्टाफ मौजूद रहा. बता दें कि पुलिस की ओर से लोगो को जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है. उसी अभियान के तहत पुलिस ने कलेक्ट्रेट सर्किल पर मास्क बांटे. पुलिस के जवानों ने कोरोना को लेकर जागरूक करने वाले नारे लिखी तख्तियां भी ली हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details