जयपुर.लंबे समय से गैंगस्टर्स की ओर से बच्चों के जरिए आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है. कई वारदातों के खुलासे होने के बाद पुलिस चौकन्ना हो गई है. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से प्रत्येक थाना स्तर पर स्कूल में जाकर स्टूडेंट्स को अपराध के तरीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों में बदमाशों का सहयोग ना करने के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा.
इसे लेकर एडिशनल SP ज्ञान चंद यादव ने बताया, कि ग्रामीण क्षेत्र और हाईवे पर गैंगस्टर्स पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बच्चों के सहयोग से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. इसे देखते हुए जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर स्कूली बच्चों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है.