जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते राजधानी के 31 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है. जिसमें परकोटे के 7 थाना क्षेत्रों के अलावा अन्य थाना क्षेत्रों में आंशिक कर्फ्यू लगाया गया है. जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है वहां पर पुलिस सख्ती बरत रही है और कर्फ्यू की अवहेलना करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
वहीं पूर्व में कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर निकलकर दूसरे क्षेत्रों में लोगों के जाने के मामले सामने आए थे. जिसके बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों और समाज के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की. बैठक में लोगों को कर्फ्यू क्षेत्र से बाहर ना जाने देने की अपील की. स्थानीय लोगों और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करने के बाद अब कर्फ्यू क्षेत्र से लोगों के बाहर निकलने का सिलसिला बंद हो गया है.